menu-icon
India Daily

Gold Silver Price Today: सोने ने लगाई जोरदार छलांग, सीधे 500 रुपये हुआ महंगा, महंगाई की दौड़ में चांदी भी आगे

 गुरुवार को सोना ₹86,500 प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया, जबकि ग्लोबल मार्केट में COMEX गोल्ड $2,960 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. चांदी की कीमतें भी मजबूती के साथ बढ़ रही हैं और यह ₹97,000 प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच चुकी है. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold Silver Price Today: सोना एक बार फिर बुलिश ट्रेंड में आ गया है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. MCX पर गुरुवार को सोना ₹86,500 प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया, जबकि ग्लोबल मार्केट में COMEX गोल्ड $2,960 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. चांदी की कीमतें भी मजबूती के साथ बढ़ रही हैं और यह ₹97,000 प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच चुकी है.  

MCX पर सोने-चांदी के ताजा भाव  

गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास:  
- सोना: ₹441 की बढ़त के साथ ₹86,351 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.  
- चांदी: ₹524 की तेजी के साथ ₹96,930 प्रति किलोग्राम पर थी.  

बुधवार को यह दरें क्रमशः ₹85,910 और ₹96,406 थीं.  

सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर सोना  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत ₹900 बढ़कर ₹89,400 प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले, सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  

बता दें की 14 फरवरी 2025 को सोने की कीमत ₹1,300 बढ़कर ₹89,400 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. साल 2025 की शुरुआत में सोना ₹79,390 प्रति 10 ग्राम था, यानी अब तक इसमें ₹10,010 (12.6%) की वृद्धि हो चुकी है. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹900 की बढ़त के साथ ₹89,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है.  

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण  

एक्सपर्ट का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनाव के कारण सेफ हेवन एसेट के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है. इसके अलावा, मजबूत लिवाली और निवेशकों की सतत रुचि भी सोने की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखा जा रहा है. बुधवार को चांदी ₹600 की बढ़त के साथ ₹99,600 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी.  

क्या आगे और बढ़ेंगी कीमतें?  

एक्सपर्ट के अनुसार, यदि वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बनी रहती है, तो सोने और चांदी की कीमतों में और इजाफा हो सकता है. निवेशकों के लिए यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट का सही मौका साबित हो सकता है.