menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में कीमतों आई गिरावट! खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

आज सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी सस्ती हुई है. इन कीमतों में बदलाव कच्चे सोने और चांदी के बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करते हैं, जो हर दिन अपडेट होते हैं. अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो इन दामों पर नजर रखना बेहद जरूरी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold-Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold-Silver Price Today: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में आए बदलावों की चर्चा हर दिन होती है. आज, 07 फरवरी 2025 को सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी हुई है, वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत अब 84 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है, जबकि चांदी की कीमत 95 हजार रुपये प्रति किलो से भी कम हो गई है.

सोने की कीमत में क्या बदलाव हुआ?

आज के ताजे अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 84,672 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल शाम 24 कैरेट का सोना 84,657 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह महंगा होकर 84,672 रुपये हो गया. सोने की कीमत में यह वृद्धि शुद्धता के आधार पर हुई है.

चांदी की कीमत में गिरावट

वहीं, चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 95,425 रुपये प्रति किलो से घटकर 95,292 रुपये प्रति किलो हो गई है. यानी चांदी की कीमत में 133 रुपये की कमी आई है.

अगर आप 22 कैरेट सोने की कीमत जानना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 84,333 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 77,560 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का रेट 63,504 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 49,533 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोने और चांदी की कीमतों में क्या बदलाव हुआ?

शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का भाव रेट में बदलाव
सोना (10 ग्राम) 999 84,657 रुपये 84,672 रुपये
सोना (10 ग्राम) 995 84,318 रुपये 84,333 रुपये
सोना (10 ग्राम) 916 77,546 रुपये 77,560 रुपये
सोना (10 ग्राम) 750 63,493 रुपये 63,504 रुपये
सोना (10 ग्राम) 585 49,524 रुपये 49,533 रुपये
चांदी (10 ग्राम) 999 95,425 रुपये 95,292 रुपये

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने और चांदी के दाम

अगर आप सोने और चांदी के ताजे दाम जानना चाहते हैं, तो आप मिस्ड कॉल का तरीका अपना सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इसके बाद, आपको एसएमएस के जरिए ताजे रेट की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा, आप ibjarates.com पर जाकर गोल्ड रेट की सुबह और शाम की अपडेट भी देख सकते हैं.