menu-icon
India Daily

Gold Silver Price Today: आम आदमी के लिए राहत की खबर! घट गया सोना, खरीदारी का अच्छा मौका! फटाफट चेक करे रेट

अगर आप सोना-चांदी खरीदने या निवेश करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. देश में कई जगह सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है हालांकि ये गिरावट मामूली है लेकिन डुबते को तिनके का साहरा बनकर आम आदमी को राहत दिला रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत देख हर कोई दंग है. पिछले कुछ ही समय में सोने ने तेजी पकड़ी है. अगर आप सोना-चांदी खरीदने या निवेश करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. देश में कई जगह सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है हालांकि ये गिरावट मामूली है लेकिन डुबते को तिनके का साहरा बनकर आम आदमी को राहत दिला रही है. भोपाल में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे खरीदारी का यह सही समय हो सकता है.  

आज का सोने का भाव   

BankBazaar.com के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 8,085 रुपये मिल रही है और 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 8,489 रुपये है.  

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम  

कल (27 फरवरी) का भाव:  

  • 22 कैरेट सोना: ₹81,300 प्रति 10 ग्राम  
  • 24 कैरेट सोना: ₹85,370 प्रति 10 ग्राम  

आज (28 फरवरी) का भाव:  

  •  22 कैरेट सोना: ₹80,850 प्रति 10 ग्राम  
  • 24 कैरेट सोना: ₹84,890 प्रति 10 ग्राम  

इस डेटा को देख कर साफ देखा जा सकता है कि कल के मुताबिक आज सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई है, जिससे यह खरीदारी के लिए अच्छा अवसर हो सकता है.  

चांदी की कीमत स्थिर  

चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.  

  • गुरुवार (27 फरवरी) को: ₹1,06,000 प्रति किलोग्राम  
  • शुक्रवार (28 फरवरी) को: ₹1,06,000 प्रति किलोग्राम  

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता?  

अगर आप भी सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं और असली और नकली सोने की शुद्धता नहीं कर पा रहे तो परेशान न हो. सोने की शुद्धता पहचानने के लिए BIS हॉलमार्क देखा जाता है.  

  • 24 कैरेट - 999  
  • 22 कैरेट - 916  
  • 18 कैरेट - 750  

22 कैरेट सोने में 91% शुद्धता होती है और इसे गहनें बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है जो इसे बेदह हल्का और मुलायम बना देता है जिसकी वजह से इससे गहनों नहीं बनाए जाते.

एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन लंबे समय के लिए सोने में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है.कीमतों में गिरावट के चलते यह सोने की खरीदारी के लिए सही समय हो सकता है.