menu-icon
India Daily

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी सस्ती हुई, खरीदने के लिए सही मौका?

लगातार नए रिकॉर्ड बनाने वाला सोना रविवार को अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सात दिनों से जारी बढ़त के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold Silver Price Today: लगातार नए रिकॉर्ड बनाने वाला सोना रविवार को अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सात दिनों से जारी बढ़त के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. 10 ग्राम 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये घटकर 88,300 रुपये हो गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

चांदी भी हुई सस्ती

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है. चांदी 900 रुपये सस्ती होकर 96,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले सत्र में यह 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संभावित ब्याज दर कटौती संकेतों को लेकर चल रही अटकलों के कारण निवेशकों ने सतर्कता बरती, जिससे कीमतों में गिरावट आई.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 16 फरवरी को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. बीते सात सत्रों में सोना कुल 5,660 रुपये यानी 6.8% चढ़ा था. इस साल अब तक सोने में 8,910 रुपये या 11.22% की वृद्धि देखी गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 333 रुपये गिरकर 85,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दिन के दौरान यह 86,360 रुपये के उच्चतम स्तर तक गया था.

क्या आगे और गिरावट संभव?

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और कमोडिटी एक्सपर्ट जतीन त्रिवेदी का कहना है कि शुरुआती सत्र में एमसीएक्स पर सोने में मजबूती देखी गई थी, लेकिन टैरिफ संबंधित चिंताओं ने निवेशकों को घबराहट में खरीदारी करने पर मजबूर कर दिया. केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने का भंडारण जारी रखने से कीमतों को सपोर्ट मिला, लेकिन रुपये की मजबूती ने घरेलू बाजार में बढ़त को सीमित कर दिया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और व्यापार युद्ध की चिंताओं के कारण सोना अभी भी 2,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर के करीब बना हुआ है.

एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 1,030 रुपये या 1.08% गिरकर 94,265 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 2,933 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इंट्राडे सत्र में यह 34 डॉलर प्रति औंस (1.16%) बढ़कर 2,968 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया.

खरीदने के लिए सही मौका?

मौजूदा गिरावट को देखते हुए निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए निवेश से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. फेडरल रिजर्व की अगली नीतिगत घोषणा और वैश्विक बाजार की स्थिति पर नजर रखना जरूरी होगा.