menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए 14 दिसंबर 2024 के ताजे रेट

Gold-Silver Price Today: आज, 14 दिसंबर 2024 को, सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है. पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम में लगातार तेजी का रुझान था, लेकिन इस शनिवार को सोने के भाव में 550 रुपये तक की गिरावट आई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold-Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में शनिवार को बड़ी गिरावट आई है. पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम में लगातार तेजी का रुझान था, हालांकि अब इस रफ्तार पर लगाम लगी है. 22 कैरेट सोने का भाव अब 73,000 रुपये के नीचे चला गया है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 79,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. इसमें भी कल के मुकाबले 500 रुपये तक की कमी आई है. वहीं, मुंबई, चेन्नई और बिहार में सोने के दाम 72,300 रुपये के आसपास बने हुए हैं. आइए जानते हैं आज के ताजे सोने और चांदी के रेट के बारे में विस्तार से.

14 दिसंबर 2024 को सोने के ताजे रेट

आज देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम कुछ इस प्रकार हैं:

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट (₹) 24 कैरेट गोल्ड रेट (₹)
दिल्ली 72,450 79,020
नोएडा 72,450 79,020
गाजियाबाद 72,450 79,020
जयपुर 72,450 79,020
गुड़गांव 72,450 79,020
लखनऊ 72,450 79,020
मुंबई 72,300 78,870
कोलकाता 72,300 78,870
पटना 72,350 78,920
अहमदाबाद 72,350 78,920
भुवनेश्वर 72,300 78,870
बेंगलुरु 72,300 78,870

चांदी के दाम में भी आई गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी गिरावट आई है. एक किलोग्राम चांदी का दाम 93,500 रुपये पर पहुंच गया है. कल के मुकाबले चांदी के दाम में 3,000 रुपये की गिरावट आई है, क्योंकि कल चांदी का रेट 96,500 रुपये था.

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

जब आप सोना खरीदते हैं, तो उसकी शुद्धता की पहचान बेहद जरूरी है. सोने की शुद्धता की पहचान के लिए ISO (Indian Standard Organization) द्वारा हॉलमार्क जारी किए जाते हैं. हॉलमार्क सोने की गुणवत्ता की सरकारी गारंटी है, जिसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) प्रमाणित करता है. बता दें की 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, जो 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली होती है. इसके अलावा 22 कैरेट सोने में 91% शुद्धता होती है, जबकि बाकी 9% में मिश्रित धातुएं होती हैं जैसे तांबा, चांदी और जिंक. 23 कैरेट सोने की शुद्धता 95.8% होती है. 21 कैरेट और 18 कैरेट सोने की शुद्धता 87.5% और 75% होती है.

इसलिए, जब भी आप सोना खरीदें, तो हॉलमार्क की पहचान करना बेहद जरूरी है. अगर हॉलमार्क न हो, तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.

सोना और चांदी के ताजे रेट कैसे जानें?

अगर आप घर बैठे सोने और चांदी के ताजे रेट जानना चाहते हैं, तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन रेट जानने के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर भी देख सकते हैं.