menu-icon
India Daily

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी ने लगाई उछाल, जानें आज 22-24k गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price Today: आज सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है. उत्तर प्रदेश में सोने के भाव में गिरावट आई है जबकि चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के ताजा रेट और चांदी के नवीनतम दामों पर एक नजर डालते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold Silver Price Today
Courtesy: Instagram

Gold Silver Price Today: आज सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है. उत्तर प्रदेश में सोने के भाव में गिरावट आई है जबकि चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के ताजा रेट और चांदी के नवीनतम दामों पर एक नजर डालते हैं.

भारत में आज 22 कैरेट सोने का भाव ₹72,210 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹78,760 प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन इनकी कीमतें क्रमशः ₹72,890 और ₹79,500 थीं.

सोने की कीमतें

  • 22 कैरेट सोना: ₹7,221 प्रति ग्राम
  • 24 कैरेट सोना: ₹7,876 प्रति ग्राम

सोने के दाम

शहर 22 कैरेट सोने का दाम (10 ग्राम) 24 कैरेट सोने का दाम (10 ग्राम)
लखनऊ ₹72,210 ₹78,760
गाजियाबाद ₹72,210 ₹78,760
नोएडा ₹72,210 ₹78,760
मेरठ ₹72,210 ₹78,760
आगरा ₹72,210 ₹78,760
अयोध्या ₹72,210 ₹78,760
कानपुर ₹72,210 ₹78,760
मथुरा ₹72,210 ₹78,760

चांदी की कीमत में बढ़ोतरी

लखनऊ में आज 1 किलो चांदी का भाव ₹96,600 है. बीते दिन यह ₹93,900 था. इस तरह चांदी के दामों में ₹2,700 का इजाफा हुआ है.

कैसे जानें सोने की शुद्धता?

  • भारतीय मानक संगठन (ISO) के अनुसार, सोने की शुद्धता को परखने के लिए हॉलमार्क अंकित किया जाता है.
  • 24 कैरेट सोने पर 999, 22 कैरेट पर 916, और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
  • ज्यादातर आभूषण 22 कैरेट में बनाए जाते हैं, जबकि 24 कैरेट सोना बहुत शुद्ध होता है लेकिन इससे गहने नहीं बन सकते.

22 और 24 कैरेट में अंतर

  • 24 कैरेट गोल्ड: 99.9% शुद्ध और बेहद चमकीला, लेकिन इससे गहने नहीं बनते.
  • 22 कैरेट गोल्ड: लगभग 91% शुद्ध होता है और इसमें 9% अन्य धातुएं (जैसे तांबा, चांदी, जिंक) मिलाई जाती हैं.

22 और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें। आपको SMS के जरिए ताजा रेट्स मिल जाएंगे।

हॉलमार्क पर जरूर दें ध्यान

सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क का निशान जरूर देखें. यह सोने की गुणवत्ता और उसकी सरकारी गारंटी को सुनिश्चित करता है. हॉलमार्किंग का निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) द्वारा किया जाता है.