menu-icon
India Daily

Gold Prices Weekly Outlook: इस हफ्ते सोने की कीमत होगी महंगी या सस्ती, एक क्लिक में गोल्ड रेट के बारे में सबकुछ जान लीजिए

Gold Prices Weekly Outlook: : सोने और चांदी की कीमतें इस समय वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक कारकों से प्रभावित हो रही हैं. अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है, लेकिन आपको बाजार की स्थिति और अपनी वित्तीय रणनीति के अनुसार ही निवेश करना चाहिए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gold Prices Weekly Outlook 17th to 21 February 2025
Courtesy: iStock

Gold Prices Weekly Outlook: भारत में सोने की कीमतें पिछले सात हफ्तों से लगातार बढ़ रही हैं और नए रिकॉर्ड बना रही हैं. वहीं, चांदी की कीमत भी चौथे सप्ताह में लगातार बढ़त बना रही है. इस लेख में हम जानेंगे कि आने वाले हफ्ते में सोने और चांदी की कीमतें किस दिशा में जा सकती हैं और इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं.

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़त

सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे प्रमुख कारण वैश्विक और राजनीतिक अस्थिरता रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ताजातरीन व्यापार युद्ध की घोषणा और दुनिया भर के बाजारों में असमंजस की स्थिति ने कीमती धातुओं को मजबूत किया. इनकी कीमतें इस समय उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, और यह वीकली आउटलुक इस बढ़त को आगे बढ़ने की संभावना दर्शाता है.

आने वाले हफ्ते में क्या हो सकता है?

आने वाले हफ्ते में, MCX (Multi Commodity Exchange) पर सोने की कीमतें 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच सकती हैं, जबकि चांदी का रेट 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू सकता है. सोने और चांदी की कीमतों में यह बढ़त वैश्विक रुझानों के आधार पर हो सकती है.

सोने की 24K कीमत 16 फरवरी को 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22K और 18K सोना क्रमशः 78,900 और 64,560 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी का रेट 16 फरवरी को 1,00,500 रुपये प्रति किलो था.

वैश्विक असर: डोनाल्ड ट्रंप का व्यापार युद्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजातरीन बयान के बाद वैश्विक व्यापार युद्ध की संभावना को लेकर बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है. ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाते हुए देशों पर व्यापार शुल्क बढ़ाने की बात की थी, जिसमें चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ जैसे देश शामिल हैं. इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मचने का डर बना हुआ है, जो सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेशों की ओर लोगों को आकर्षित कर रहा है.

सोने और चांदी की भविष्यवाणी

SMC Global Securities के अनुसार, इस सप्ताह सोने की कीमतें 84,800 रुपये से लेकर 87,900 रुपये तक रह सकती हैं. वहीं, चांदी की कीमतें 92,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये के बीच रह सकती हैं.

इसके अलावा, COMEX गोल्ड की कीमतें 2,980 डॉलर के आसपास प्रतिरोध स्तर पर हैं, जबकि समर्थन स्तर 2,860 डॉलर के आसपास माना जा रहा है. यदि इन स्तरों में कोई बड़ा परिवर्तन होता है, तो आगे की दिशा तय हो सकती है.

क्यों महंगा हो रहा है सोना?

सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का एक कारण यह भी है कि भारत में शादी का सीजन है और इसके चलते आभूषणों की मांग बढ़ गई है. इसके साथ ही, आर्थिक अस्थिरता और बढ़ते महंगाई के कारण लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, बढ़ती सोने की कीमतों से आभूषणों की बिक्री पर असर भी पड़ रहा है, खासकर भारत जैसे देशों में.

क्या सोने में निवेश करना सही रहेगा?

वर्तमान में सोने की कीमतें उच्चतम स्तरों पर हैं, लेकिन आर्थिक अनिश्चितताओं और वैश्विक व्यापार युद्ध के कारण सोना एक सुरक्षित निवेश के रूप में नजर आ रहा है. सोने में निवेश करने के इच्छुक लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी वित्तीय स्थिति और जोखिम को ध्यान में रखते हुए ही निवेश करें.

सोने और चांदी की कीमतों में उथल-पुथल के बावजूद, आने वाले हफ्ते में इनकी कीमतें अधिक बढ़ सकती हैं, लेकिन यह पूरी तरह से वैश्विक स्थिति और प्रमुख व्यापार नीतियों पर निर्भर करेगा.