menu-icon
India Daily

टैरिफ ने निकाला गोल्ड का कचूमर, महंगाई की मार के बीच फिर बढ़े सोने के दाम, चांदी का क्या है हाल, जानें ताजा रेट्स

Gold and Silver Price Today 19th February: सोने की कीमतों को बढ़ाने में एक और महत्वपूर्ण कारण सेंट्रल बैंकों द्वारा की जा रही भारी खरीदारी है. गोल्डमैन साच्स ने अपनी गोल्ड प्राइस फोरकास्ट बढ़ाकर 2025 के अंत तक 3,100 डॉलर प्रति औंस कर दी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gold prices rise as tariff uncertainty know today 19 February gold and silver rates
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Price Today 19th February: सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और इसका मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगाए गए टैरिफ शुल्क और उनके व्यापारिक नीतियों में असमंजस का माहौल है. निवेशक इस समय सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं, खासकर जब वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ रही है.

सोने की कीमतों में वृद्धि

18 फरवरी, मंगलवार को सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 2,903.56 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% बढ़कर 2,916.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. वहीं, आज यानी 19 फरवरी की बात करें तो आज भारत में सोने की कीमतें इस प्रकार हैं: 24 कैरेट सोना ₹8,696 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹7,971 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना (जिसे 999 गोल्ड भी कहा जाता है) ₹6,522 प्रति ग्राम.

भारत में भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं. मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने का दाम ₹86,630 प्रति 10 ग्राम हो गया, जो ₹10 की बढ़ोतरी दर्शाता है. इस वृद्धि का एक कारण अमेरिकी डॉलर का इंडेक्स है, जो प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले 106.6 पर बना हुआ है.

टैरिफ नीतियों का गोल्ड पर असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान चीन और अन्य देशों पर कई टैरिफ शुल्क लगाए हैं. उन्होंने चीनी आयात पर 10% टैरिफ और मैक्सिको के माल पर 25% टैरिफ की घोषणा की थी. इसके अलावा, उन्होंने स्टील और एल्युमिनियम आयात पर भी 25% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा था. इन नीतियों के कारण वैश्विक व्यापार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, और निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं.

भारत में सोने और चांदी का बाजार

भारत में, सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि का असर गहनों और आभूषणों के निर्यात पर भी दिख रहा है. 2025 के जनवरी महीने में भारत का कुल आभूषण निर्यात 7.01% घटकर 2,237.14 मिलियन डॉलर (₹19,302.28 करोड़) रह गया. भारत के आभूषण निर्यात में गिरावट, अमेरिकी व्यापार नीतियों के कारण हो रही अनिश्चितता का परिणाम है.

चांदी की कीमत

भारत में चांदी की कीमत भी प्रभावित हो रही है. आज चांदी का दाम ₹100.40 प्रति ग्राम और ₹1,00,400 प्रति किलोग्राम है. चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के अनुसार बदलती रहती हैं, साथ ही भारतीय रुपए की डॉलर के मुकाबले स्थिति भी चांदी की कीमत पर प्रभाव डालती है. यदि रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले गिरती है, तो चांदी महंगी हो सकती है, भले ही अंतरराष्ट्रीय कीमतें स्थिर रहें.