menu-icon
India Daily

Gold Price Today: होली के दो दिन बाद सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, शादी के सीजन में 90 हजार के पार पहुंचा, देखें नए रेट

होली के बाद सोने की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. जिससे यह 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया. शादी के सीजन की शुरुआत से पहले सोने की कीमतों में इस उछाल ने व्यापारियों और खरीदारों का ध्यान आकर्षित किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Maharashtra gold market
Courtesy: x

Maharashtra gold market price: होली के बाद सोने की कीमतों में बड़ी  बढ़ोतरी हुई है. जिससे यह 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया. शादी के सीजन की शुरुआत से पहले सोने की कीमतों में इस उछाल ने व्यापारियों और खरीदारों का ध्यान आकर्षित किया है. महाराष्ट्र के नासिक और जलगांव में व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह दरें और अधिक बढ़ सकती हैं. 

जलगांव जो अपनी बेहतरीन कारीगरी और शुद्धता के लिए प्रसिद्ध है, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के खरीदारों को आकर्षित कर रहा है.  स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक, शादी के सीजन में सोने की मांग में बढ़ोतरी स्वाभाविक है और इसका सीधा असर कीमतों पर पड़ता है. 

जलगांव में सोने के दामों में आया उछाल

जलगांव के एक प्रमुख जौहरी सुशील बाफना ने बताया, 'शनिवार को 10 ग्राम सोने का बाजार भाव टैक्स सहित 91,052 रुपये था, जबकि शुक्रवार को यह 91,600 रुपये तक पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी नीतियों और व्यापारिक गतिविधियों के कारण कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.'

सोने को अब भी सबसे सुरक्षित निवेश मान रहे लोग

सोने को लेकर लोगों की धारणा अब भी सकारात्मक बनी हुई है. कई निवेशक इसे सबसे सुरक्षित और लाभदायक विकल्प मानते हैं. जलगांव के एक अन्य जौहरी के अनुसार, प्रतिस्पर्धा के चलते ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता वाले आभूषण उचित कीमतों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद खरीदारी जारी

स्थानीय निवासी राजेश बेंडाले, जो अपनी बेटी की शादी के लिए आभूषण खरीद रहे थे, ने कहा, "सोने की कीमतें बढ़ने के बावजूद, लोगों की खरीदारी पर इसका बहुत अधिक असर नहीं पड़ता. सभी जानते हैं कि कीमतें आगे और बढ़ने वाली हैं, इसलिए अभी खरीदना ही समझदारी है."