menu-icon
India Daily

94 हजार के पार पहुंचा सोना, फिर बना दिया नया रिकॉर्ड, टैरिफ के डर से गोल्ड की कीमतों ने छू लिया आसमान

Gold Price: देश में सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gold Price crosses 94k in delhi check latest gold and silver rate india
Courtesy: Social Media

Gold Price: देश की राजधानी में सोने की कीमतें 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) के स्तर पर स्थिर रहीं, जो अपने सभी समय के उच्चतम स्तर के बराबर है. यह जानकारी ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन से प्राप्त हुई है. इसके पहले दिन सोने की कीमतों में 2,000 रुपये की तेज़ वृद्धि देखी गई थी, जो पिछले दो महीनों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी रही.

सोने की कीमतों में स्थिरता

सोने की 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली दर भी 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही, जो कि इसके जीवनकाल का सर्वोच्च स्तर है. व्यापारियों का कहना है कि इस स्थिरता का कारण अमेरिका से संभावित प्रत्युत्तरात्मक टैरिफ (कस्टम शुल्क) से संबंधित चिंताएं हैं, जो वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित कर सकती हैं.

चांदी की कीमतों में गिरावट

इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में 1,000 रुपये की गिरावट आई है, जो अब 1 किलोग्राम के लिए 1,01,500 रुपये पर व्यापार कर रही है. यह गिरावट वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण आई है. चांदी की कीमत पिछले दिन 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी, लेकिन अब यह कम हो गई है.

अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक चिंताएं

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ के संबंध में उम्मीदें वित्तीय बाजारों में अस्थिरता पैदा कर सकती हैं. निवेशक इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि ये टैरिफ वैश्विक व्यापार, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक स्थिरता को किस प्रकार प्रभावित करेंगे.

आम तौर पर, अनिश्चित समय में निवेशक सोने और चांदी जैसे बहुमूल्य धातुओं की ओर आकर्षित होते हैं, जो सुरक्षित निवेश माने जाते हैं.

वैश्विक सोना और चांदी के ट्रेंड

वैश्विक बाजारों में, स्पॉट गोल्ड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 3,116.86 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि जून डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 3,149.30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहे. वहीं, एशियाई बाजारों में स्पॉट सिल्वर में 0.52 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 33.87 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.