menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rates: नहीं रुक रही गोल्ड और सिल्वर की फिसलन, दामों में लगातार हो रही बंपर गिरावट, अभी चेक करें ताजा रेट्स

Gold and Silver Rates: आज यानी 4 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों मेंं बदलाव हुआ है. लगातार कई दिनों से गोल्ड और सिल्वर प्राइस में बदलाव देखने को मिल रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gold Price And Silver Prices Today 4th March 2025 Check here latest Rates in India
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Rates: सोना और चांदी की बात जब भी होती है तब हिंदुस्तानियों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी देखने को मिलती है. खासकर महिलाओं में. क्योंकि भारत की महिलाएं श्रृंगार में सोने और चांदी के गहनों का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में जब भी सोना और चांदी सस्ता होता है तो महिलाओं से ज्याादा खुशी शायद ही किसी को होती हो. पिछले कई दिनों से गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज यानी 4 मार्च को सोने और चांदी के दामों भी कमी देखने को मिली है तो आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन सर्राफा बाजार क्या हाल है.

आज 4 मार्च 2025 को कितने में बिक रहा है सोना

मंगलवार 4 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने के दामों में बीते दिन की ही तरह आज भी गिरावट दर्ज की गई है. 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 10 रुपये की कमी आई है. यानी एक ग्राम सोना 1रुपये सस्ता हुआ है. 

4 मार्च 2025 को भारत में सोना प्रति 10 ग्राम 86,610 रुपये में बिक रहा है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 79,390 रुपये में बिक रहा है. जबकि, 18 कैरेट 10 ग्राम सोना 64,960 रुपये में बिक रहा है. 

4 मार्च 2025 को भारत में चांदी का दाम

सोना ही चांदी के दामों में भी पिछले कई दिनों से गिरावट का दौरा जारी है. पिछले 1 सप्ताह से दोनों धातुओं के दामों में कुछ न कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है. 4 मार्च 2025 को चांदी के दाम प्रति किलो ग्राम के हिसाब से 100 रुपये सस्ते हुए हैं. आज (4th March 2025 Silver Price) चांदी 96,900 रुपये के हिसाब से बिक रही है.