menu-icon
India Daily

Gold Price Hike: दिल्ली में सोने की कीमतों में लगी 'आग', 10 ग्राम की कीमत 91,050 रुपये पहुंची

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "ट्रंप की नीतियों के बारे में चिंताएं बनी हुई हैं, और केंद्रीय बैंक सोने का भंडारण जारी रखे हुए हैं, ताकि आर्थिक और भूराजनीतिक अस्थिरता से बच सकें, जो सोने की मजबूत मांग को बनाए रखता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी
Courtesy: Social Media

Gold Price Hike: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार (27 मार्च) को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुझान के कारण 10 ग्राम के लिए 365 रुपये बढ़कर 91,050 रुपये तक पहुंच गई है. जबकि, बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 365 रुपये बढ़कर 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि इसका पिछला बंद मूल्य 90,235 रुपये था.

सोने की कीमतों में उछाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को घोषित नए ऑटो टैरिफ के बाद वैश्विक जोखिम धारणा बढ़ने के कारण सोने में बढ़त बरकरार है. वहीं, चांदी की कीमत भी 200 रुपए बढ़कर 1,01,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. जहां बुधवार को चांदी की कीमत 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

सोने की वायदा कीमतों में तेजी

वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने की वायदा कीमत में 828 रुपये या 0.94% का उछाल आया. यह 10 ग्राम के लिए 88,466 रुपये के करीब कारोबार कर रही थी. 20 मार्च को सोने की कीमत 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंची थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की स्पॉट कीमत भी 34.77 डॉलर या 1.15% बढ़कर 3,054.05 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर के पास पहुंच गई है. LKP सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतों में इस वृद्धि के कारण अमेरिकी GDP डेटा के कमजोर होने की उम्मीद और 2 अप्रैल को अमेरिकी प्रतिवादक शुल्क की संभावना है.

गोल्ड के लिए बढ़ती मजबूत मांग

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "ट्रंप की नीतियों के बारे में चिंताएं बनी हुई हैं, और केंद्रीय बैंक सोने का भंडारण जारी रखे हुए हैं, ताकि आर्थिक और भूराजनीतिक अस्थिरता से बच सकें, जो सोने की मजबूत मांग को बनाए रखता है.

उन्होंने ये भी कहा, "क्षेत्रीय भूराजनीतिक जोखिमों के बढ़ने के साथ, सोना एक सुरक्षित-हेवन संपत्ति के रूप में चमक रहा है, जो वर्तमान में हो रही रैली को समर्थन दे रहा है. निवेशक शुक्रवार को अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग खर्च (PCE) डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति की अगली दिशा को प्रभावित कर सकता है.