Gold and Silver Rate: भारत में सोना और चांदी का हाल कुछ ऐसा जैसे कभी भी कुछ भी हो सकता है. 25 साल बाद ऐसा हुआ है जब सोने दाम एक लाख से पार चला गया. इसकी वजह है चल रहा टैरिफ वॉर है. ग्लोबल मार्केट पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक फैसले ने बड़ा असर डाला है. ट्रम्प ने टैरिफ टैक्स बहुत ज्यादा बढ़ा दिया. भारत में सोने और चांदी के दाम आसमान छूने लगे. अब शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में गहने बनवाने की डिमांड भी अपने पीक पर रहती है.
ग्राहक कोशिश करते हैं कि कम पैसे में अच्छा सोना खरीदा जा सके. लेकिन माहौल को देखते हुए कई मां-बाप अपने हाथ पीछे खींच रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गोल्ड और सिल्वर के रेट अभी और ऊपर जाएंगे. जान लेते हैं देशभर के बड़े शहरों में सोना और चांदी का लेटेस्ट रेट क्या चल रहा है. सोने की कीमतें बुधवार को 0.58% गिरकर 3,362 डॉलर पर आ गईं. चांदी की बात करें तो बुधवार को कीमत में उछाल जारी रहा.यह 96,290 रुपये पर पहुंच गया.
ग्राम- आज
ग्राम- आज
शहर-22 कैरट सोना- 24 कैरट सोना -18 कैरट सोना