menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rate Today on Maha Shivratri: महाशिवरात्रि के दिन सोने के दामों में उथल-पुथल, चांदी ने लोगों दी राहत, जानें ताजा रेट्स

Gold and Silver Rate Today Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन सोने और चांदी के दामों में क्या बदलाव हुआ है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gold and Silver Rate Today 26th february 2026 Maha Shivratri 2025 check here
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Rate Today Maha Shivratri 2025: आज का दिन हिंदु धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बहुत ही खास है. आज ही के दिन देवों के देव महादेव यानि शिव जी लिंग रुप में प्रकट हुए थे. भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी ने शिवलिंग की पूजा की थी. इस खास दिन पर शिवभक्त व्रत रखकर महाकाल की पूजा अर्चना करते हैं. आज के इस खास मौके पर सर्राफा बाजार में भी उथल-पुथल देखने को मिली. आइए जनते हैं कि आज यानी 26 फरवरी 2025 के दिन सोने और चांदी के दामों मे क्या बदलाव हुआ और इनके ताजा रेट्स क्या हैं?

सोने की कीमतों में कितना बदलाव हुआ?

आज यानी 26 फरवरी 2025 के दिन सोने के दामों में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. सोने के दामों में मामूली बढ़त देखने को मिली है. भारत में आज 24 कैरेट सोने का दाम आज ₹8,810 प्रति ग्राम (एक ग्राम) है. वहीं,  26 फरवरी 2025 को 22 कैरेट सोने का दाम ₹8,076 प्रति ग्राम है. जबकि, 25 फरवरी 2025 को 18 कैरेट सोने (जिसे 999 गोल्ड भी कहा जाता है) के दाम ₹6,608 प्रति ग्राम बताई जा रही है. आज के दिन सोना एक रुपये प्रति ग्राम महंगा हुआ है. 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के दामों में प्रति ग्राम एक रुपये की बढ़त देखने को मिली है. 

भले ही आज सोना एक रुपये प्रति ग्राम महंगा हुआ लेकिन इस समय गोल्ड रेट्स अपने पीक पर हैं. शेयर बाजार भले रोच गिर रहा है लेकिन सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. सोने के दामों में आ रही तेजी का मुख्य कारण वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं हैं. एक दिन पहले यानी 25 फरवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत $2,950.39 प्रति औंस थी, जो अपने रिकॉर्ड हाई से केवल $6 कम थी.

महाशिवरात्रि के दिन फिसली चांदी

आज यानी 26 फरवरी के दिन (महाशिवरात्रि) चांदी ने लोगों को खुश किया है. खुश करने से तात्पर्य इसके दाम से हैं. 26 फरवरी को चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी थोड़ी सी सस्ती हुई है. एक ओर सोने के दाम आसामना पहुंच रहे है तो चांदी भी पीछे नहीं हैं. चांदी के दाम भी इस समय बहुत ही हाई हैं. लेकिन आज के दिन चांदी के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. भारत में 26 फरवरी के दिन चांदी की कीमत ₹100.90 प्रति ग्राम है, जो ₹1,00,900 प्रति किलोग्राम है. आज चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हुई है. महाशिवरात्रि के दिन चांदी के दामों में आई मामूली गिरवाट ने लोगों को थोड़ी खुशी दी है.