menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rates: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने के दामों में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

Gold and Silver Rates Today: सोने के दामों में उतार-चढ़ाव वैश्विक बाजार की स्थिति और अमेरिकी डॉलर की ताकत पर निर्भर करते हैं, जिससे विभिन्न शहरों में कीमतों में अंतर होता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gold and Silver Rate Today 22 February 2025 check latest updates here
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Rates Today: भारत में सोने और चांदी के दाम लगातार बदलते रहते हैं. पिछले कुछ समय से गोल्ड में तेजी वृद्धि देखने को मिली थी, लेकिन अब सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. आज यानी 22 फरवरी को सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई है. आइए जानते हैं कि आज (22 फरवरी) के सोने और चांदी के ताजा रेट्स क्या हैं.

सोने की कीमत में गिरावट

आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,774 प्रति ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹8,024 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹6,565 प्रति ग्राम बिक रहा है. पिछले कुछ समय में महंगाई के कारण सोने की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली थी, लेकिन अब सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 10 रुपये सस्ता हुआ. वहीं, 24 कैरेट भी 10 रुपये सस्ता हुआ है.

भारत में सोने को हमेशा से एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है. यह महंगा और कीमती धातु न केवल आभूषण के रूप में, बल्कि कला और सिक्कों के रूप में भी अत्यधिक मूल्यवान है. समय के साथ सोने की कीमतों में बदलाव आता रहता है, लेकिन इसके महत्व में कोई कमी नहीं आती. यहां तक कि महंगाई के बावजूद लोग सोने में निवेश करना जारी रखते हैं.

24 कैरेट और 22 कैरेट सोने में अंतर

भारत में सोने के दो प्रमुख प्रकार होते हैं— 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना. 24 कैरेट सोना शुद्ध सोना होता है, जिसमें किसी भी अन्य धातु का मिश्रण नहीं होता. वहीं, 22 कैरेट सोने में कुछ मिश्रित धातुएं जैसे चांदी या तांबा होती हैं, जिससे यह 91.67 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है.

चांदी की कीमत में भी गिरावट

आज भारत में चांदी की कीमत ₹100.30 प्रति ग्राम और ₹1,00,300 प्रति किलोग्राम है. चांदी की कीमतों में भी पिछले कुछ समय में गिरावट आई है. चांदी की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव और रुपये की डॉलर के मुकाबले स्थिति पर निर्भर करती हैं. प्रति किलोग्राम आज चांदी 100 रुपये सस्ती हुआ है.