menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rate: सोना ने तोड़ा रिकॉर्ड; चांदी का हाल भी बेहाल, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई और अन्य जगहों पर देखें कीमतें

पिछले सत्र में 3% से अधिक की बढ़त के बाद वैश्विक हाजिर सोने की कीमतें बढ़कर 3,190 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दर्जनों व्यापार भागीदारों पर पड़ने वाले उच्च शुल्कों पर 90-दिवसीय टैरिफ रोक की घोषणा के बाद आया है, जिसके तहत अब सभी चीनी आयातों पर शुल्क 145% तक बढ़ गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold and Silcer Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silcer Rate: भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 11 अप्रैल को भारत में सोने की कीमतें बढ़कर 92,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. अमेरिकी टैरिफ रोक के बाद वैश्विक हाजिर सोना 3,190 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एसोसिएशन ने बताया कि चेन्नई में सोने की कीमत सबसे अधिक 92,270 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में भी कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं.

पिछले सत्र में 3% से अधिक की बढ़त के बाद वैश्विक हाजिर सोने की कीमतें बढ़कर 3,190 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दर्जनों व्यापार भागीदारों पर पड़ने वाले उच्च शुल्कों पर 90-दिवसीय टैरिफ रोक की घोषणा के बाद आया है, जिसके तहत अब सभी चीनी आयातों पर शुल्क 145% तक बढ़ गया है.

गुरुवार गोल्ड के दाम

गुरुवार को हाजिर सोना 3.26% बढ़कर 3,079.5 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर पहुंच गया , जबकि कमोडिटीज एक्सचेंज इंक पर धातु का वायदा 3.17% बढ़कर 3,085.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पीली धातु की कीमत 14 मार्च को पहली बार 3,000 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई, जो केंद्रीय बैंक की खरीददारी और दुनिया भर में आर्थिक कमजोरी के कारण बढ़ी.

भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले सप्ताह नई ऊंचाई को छूने के बाद 11 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे भारत में सोने की कीमत 92,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एसोसिएशन के अनुसार, नई दिल्ली में भी भाव बढ़कर 91,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. मुंबई में भाव बढ़कर 92,000 रुपये हो गए. कोलकाता में भाव बढ़कर 91,880 रुपये हो गए. वहीं, बेंगलुरु में भाव 92,070 रुपये पर थे. चेन्नई में भाव 92,270 रुपये पर पहुंच गया और यह देश में सबसे ज्यादा रहा.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पीली धातु के वायदा भाव में उतार-चढ़ाव रहा और 5 जून के वायदा भाव 92,050 रुपये पर पहुंच गया.

आज चांदी के भाव

इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में चांदी की कीमत 1 लाख रुपये को पार करने के बाद 92,030 रुपये तक पहुंच गई. अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों और इलेक्ट्रॉनिक्स में इसके महत्व से प्रेरित होकर चांदी की मजबूत औद्योगिक मांग में उछाल आया है.