Gold And Silver Price: सस्ता होने के बाद सोने ने फिर लगाई छलांग, इतने रुपये हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती
Gold And Silver Price Today 5th March 2025: भारत में 5 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में बदलाव दिखा है. चांदी सस्ती हुई तो सोना थोड़ा महंगा हुआ है.
Gold And Silver Price Today 5th March 2025: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार 5 मार्च 2025 को उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. एक ओर सोना थोड़े समय पहले सस्ता हुआ था, वहीं अब उसने एक बार फिर से महंगाई की ओर छलांग लगा दी है. वहीं, दूसरी ओर, चांदी में फिसल का दौर जारी है. 5 मार्च 2025 को चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई.
गोल्ड फिर हुआ महंगा
5 मार्च 2025 को सोना थोड़ा सा महंगा हुआ है. भारत में पीली धातु पिछले एक सप्ताल से अधिक समय से सस्ती हो रही थी लेकिन 5 मार्च को अचानक इसके दामों में थोड़ी सी तेजी देखी गई. इंडिया 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,739 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की ₹8,011 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹6,555 प्रति ग्राम (Gold Rate Today) है. इस महीने सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब यह फिर से पीली धातु महंगाई की ओर बढ़ रही है. 5 मार्च को सोने की कीमतों प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
चांदी में फिसलन का दौर जारी
एक तरफ आज सोने की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई तो दूसरी ओर चांदी के दामों में फिसलन का दौर जारी है. कई दिनों से सिल्वर के रेट्स में कमी देखने को मिल रही है. 5 मार्च 2025 को भी चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. आज चांदी ₹96.80 प्रति ग्राम और ₹96,800 प्रति किलो (Silver Rate Today) के हिसाब से बिक रही है. आज (5 मार्च 2025) एक किलो चांदी की कीमत में ₹100 की कमी आई है.
सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी होने के कई कारण होता है. जैसे इस समय इंटरनेशनल लेवल पर रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और यूक्रेन के बीच काफी रसाकसी चल रही है.
Also Read
- Buzzing Stocks: सरकारी कंपनियों के शेयरों में आज दिखेगी चमक, इन स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर
- Petrol Diesel Price Today: होली से पहले ही पेट्रोल के लगे पंख? महंगा हुआ तेल! चेक करें आज के ताजा रेट
- अब टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं! फोन से लेकर कंप्यूटर तक सब चेक करेगा आयकर विभाग, इस तारीख से बदल जाएंगे नियम