Champions Trophy 2025

Gold and Silver Price: गोल्ड-सिल्वर मार्केट में मची खलबली, सोने ने किया कमाल तो चांदी भी पड़ी फीकी! जानें ताजा रेट्स

Gold and Silver Price: 9 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. दाम जस के तस बने हुए हैं.

Social Media

Gold and Silver Price: 9 मार्च 2025 को गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. गोल्ड और सिल्वर की कीमतें आज स्थिर बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के आने से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वैसे भारतीय बाजार में सोना और चांदी के दामों में इस समय स्थिरता बनी हुई है. फरवरी में सोने के दामों ने नया रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, अब सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है. 

आज भारतीय बाजार में क्या है सोने के दाम

आज भारतीय बाजार में सोने के दाम स्थिर है. आज (9 मार्च) 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 80,400 रुपये में बिक रहा है. 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 87,710 रुपये तो 18 कैरेट 10 ग्राम सोना 65,780 रुपये में बिक रहा है. शुक्रवार को, गोल्ड अप्रैल फ्यूचर्स ने MCX पर Rs 85,820 पर बंद किए, जो 0.07% की मामूली गिरावट को दर्शाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, गोल्ड को COMEX पर $2,915-$2,925 के बीच मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, और MCX पर इसका प्रमुख प्रतिरोध स्तर Rs 86,400 तक है. यदि कीमतें गिरती हैं, तो Rs 84,500 और Rs 84,000 के बीच समर्थन मिलने की संभावना है.

आज कितने में बिक रहा है सिल्वर

आज सिल्वर की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. 9 मार्च 2025 को एक किलो चांदी की कीमत 99,100 रुपये में बिक रही है. सोने के साथ चांदी के दामों भी गिरावट देखने को मिल रही है. 

विशेषज्ञों का मानना है कि गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आगे चलकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिकी गैर-खेत रोजगार और बेरोजगारी आंकड़ों के जारी होने से बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.