Gold and Silver Price: सर्राफा बाजार में तेजी के बाद छाया मातम! गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट जान कहीं खरीद न लें आप?
Gold and Silver Price Today 16th March 2025: 16 मार्च को सोने और चांदी के दामों में कितना परिवर्तन देखने को मिला आइए जानते हैं.
Gold and Silver Price Today 16th March 2025: रंगों का त्यौहार होली बीत चुकी है. लेकिन अभी भी इसकी महक बन हुई है. होली से पहले सोने और चांदी ने लंबी छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम स्तर को छुआ था. हालांकि, फिर थोड़ा सा फिसला. महंगाई के बाद सर्राफा बाजार में मातम जैसा माहौल हो गया है. यानी सोना और चांदी इतना महंगा हो गया है कि आम लोग इससे मुंह फेर रहे हैं. लेकिन थोड़ा सस्ता होना पर निवेशक गोल्ड में निवेश करने से नहीं कतरा रहे हैं. गोल्ड में इनवेस्ट करके रिटर्न कमाना एक चलन बन गया है.
16 मार्च को जब हम इस खबर को लिख रहे हैं तब तक इसके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी गोल्ड और सिल्वर के दाम जस के तस बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि आज (16th March 2025) गोल्ड और सिल्वर के ताजा रेट्स क्या हैं.
16 मार्च को सोने के ताजा दाम । Gold Rate Today 16th March 2025
रविवार 16 मार्च 2025 को गोल्ड के दामों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं देखा गया है. 16 मार्च की सुबह 6 बजे गोल्ड रेट में परिवर्तन नहीं हुआ है. आज 22 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 8,235 रुपये में बिक रहा है. 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 8,982 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. और 18 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 6,738 रुपये में बिक रहा है.
16 मार्च को चांदी के ताजा भाव । Silver Rate Today 16th March 2025
रविवार 16 मार्च 2025 को चांदी के दामों में भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. चांदी के दाम 15 मार्च की ही तरह जस के तस बने हुए हैं. आज चांदी 103 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रही है. किलो की बात करें तो आज चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.
Also Read
- कौन हैं भारत की सबसे अमीर महिला? जिन्होंने नीता और ईशा अंबानी को भी छोड़ा पीछे, कुल संपत्ति जानकर आंखें फटी रह जाएंगी
- गोल्ड या स्टॉक्स? अगले 3 साल में कहां होगा जबरदस्त रिटर्न, जानें कहां करें निवेश
- Advance Tax Deadline: टैक्सपेयर्स के लिए अलर्ट! ज्लद भर लें अपना एडवांस टैक्स, चूकने पर लगेगा भारी जुर्माना