Gold and Silver Price: लूट सको तो लूट लो! फिर गिरे सोने और चांदी के दाम, यहां जानें ताजा रेट्स

Gold and Silver Price Today 16th March 2025: सोने और चांदी की कीमतों में आज (17 मार्च 2025) भी गिरावट देखने को मिली है.

Gold and Silver Price Today 16th March 2025: 17 मार्च सोमवार 2025 को सोने और चांदी के दामों को देखकर लोगों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई है. आज सुबह इस खबर को लिखे जाते वक्त सोने और चांदी के दाम सस्ते हुए हैं. इससे दो दिन पहले सोने और चांदी के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई थी और पीली धातु अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गई थी. आज सोने और चांदी के ताजा रेट्स देखकर आपके भी चेहरे पर खुशी दौड़ सकती है. आइए जानते हैं 17 मार्च 2025 की सुबह सोने और चांदी के दाम क्या हैं?

17 मार्च 2025 की सुबह कितने में बिक रहा है गोल्ड । Gold Price Today 17th March 2025

गोल्ड की कीमतों में प्रति किलो ग्राम के हिसाब से एक रुपये का बदलाव हुआ है. सोमवार 17 मार्च 2025 को 22 कैरेट, 18 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड 1 रुपये सस्ता हुआ है. रेट की बात करें तो 22 कैरेट 10 ग्राम सोना आज (17 मार्च 2025 सोमवार) 82,190 रुपये बिक रहा है. वहीं, 18 कैरेट 10 ग्राम सोना 67,250  रुपये में बिक रहा है. जबकि, 18 कैरेट 10 ग्राम सोना 89,660 रुपये में बिक रहा है. पीली धातु की कीमतों में बस एक ही रुपये की गिरावट देखी गई है. 

17 मार्च 2025 को कितने में बिक रही है चांदी । Silver Rate 17th March 2025

चांदी (Silver Rate) की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है. सोमवार 17 मार्च 2025 को चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट देखी गई है. चांदी की कीमतों में प्रति किलों के हिसाब से 100 रुपये की गिरावट हुई है. आज चांदी प्रति किलो के हिसाब से 1,02900 रुपये में बिक रही है.