Gold and Silver Price Today 14 March 2025: सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल के बाद गिरावट का दौर जारी है. दोनों धातुओं की कीमतें अपना ऑल टाइम हाई छूने के बाद फिर नीचे गिरे हैं. सोमवार 24 मार्च 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है. कुछ दिनों पहले सोना 90 हजार के पार जा चुका था और चांदी ने 1 लाख 5 हजार के आंकड़े को छू लिया था. हालांकि, उसके बाद फिर से इन धातुओं के दाम गिरे हैं. आइए जानते हैं कि 24 मार्च 2025 की सुबह के ताजा रेट्स क्या हैं.
सोमवार 24 मार्च 2025 की सुबह की बात करें तो सोने के दामों में प्रति ग्राम के हिसाब से एक रुपये की गिरवाट दर्ज की गई है. 18, 22 और 24 कैरेट सभी कैटेगरी के सोने में एक रुपये का बदलाव हुआ है. दाम की बात करें तो आज 22 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड 8,229 रुपये में है. 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड 8,977 रुपये में है. 18 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड 6,733 में है.
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण इंटरनेशनल मार्केट में मची उथल-पुथल है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से इंटनेशनल लेवल पर ट्रेड प्रभावित हुआ है. यही कारण है कि सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.
सोने के दामों में 24 मार्च को हल्की गिरावट तो हुई ही है. इसके साथ चांदी भी सस्ती हुई है. सोमवार को चांदी प्रति किलों के हिसाब से 100 रुपये सस्ती हुई है. 24 मार्च 2025 चांदी 1,00,900 रुपये में बिक रही है. कल के मुकाबले यह दाम 100 रुपये सस्ता है. आने वाले समय में चांदी भी महंगी हो सकती है. क्योंकि सोने के साथ चांदी पर भी वैश्विक व्यापार में आ रही बाधा का असर साफ दिख रहा है.