IPL 2025 Salman Khan

Gold and Silver Price: गोल्ड और सिल्वर के दामों में गिरावट का दौर है जारी! जानें 23 मार्च के ताजा भाव

Gold and Silver Price: 23 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में कितना परिवर्तन देखने को मिला. ये धातुओं सस्ती हुई या महंगी. आइए इसके (गोल्ड और सिल्वर के रेट) बारे में जानते हैं.  

Imran Khan claims
Social Media

Gold and Silver Price: सोने और चांदी के चमक पिछले दो दिनों से लगातार फीकी पड़ती नजर आ रही है. दोनों ही धातुओं के दामों में गिरावट देखी जा रही है. इससे पहले सोने और चांदी ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था. हालांकि, उसके बाद दोनों के दामों में गिरावट देखी गई है. रविवार 23 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में क्या बदलाव आया है. कितना सस्ता हुआ या कितना महंगा हुआ. आइए इन सबके बारे में जानते हैं. 

23 मार्च 2025 को सोने के दामों में क्या बदलाव हुआ । Gold Rate Today 23 March 2025 

रविवार 23 मार्च 2025 को सोने के दामों में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं देखा गया है. गोल्ड के रेट बीते कल यानी 22 मार्च की तरह ही 23 मार्च को भी बने हुए हैं. शनिवार को सोना सस्ता हुआ था. लेकिन रविवार का दाम जस के तस बने हुए हैं. आज के ताजा दामों की बात करें तो 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 82,300 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 23 मार्च को 89,780 रुपये में बिक रहा है. जबकि, 18 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 67,340 रुपये में बिक रहा है. रविवार की सुबह तक इनके दामों में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं दिखा है. 

23 मार्च 2025 को कितने में बिक रही है चांदी । Silver Rate Today 23 March 2025 

रविवार  23 मार्च 2025 को चांदी के दामों में भी किसी प्रकार की गिरावट या फिर महंगाई नहीं देखी गई है. चांदी के भी दाम जस के तस बने हुए हैं. शनिवार को चांदी 1,01,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. आज यानी 23 मार्च को भी चांदी 1,01,000 रपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. सिल्वर के दाम में किसी भी प्रकार की कोई बदलाव नहीं दिखा है. 
 

India Daily