menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी ने भी लगाया चौका, गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट जानकर पकड़ लेंगे माथा!

Gold and Silver Price: सोने की कीमतों ने एक बार फिर से ऑल टाइम हाई का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. चांदी भी सोने की तरह ही भाग रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gold and Silver Price 19th March 2025 gold hit all time high silver also surges check latest rate he
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. दोनों धातुओं की कीमत इंटरनेशनल स्तर पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. भारत में भी सोने और चांदी की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रही हैं.  सोना 90 हजार के पार चला गया है. आज भी सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है. 

मंगलवार को, सोने की कीमत अमेरिका में 3,005 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई. सोने की हाल की बढ़त बहुत ही शानदार रही है, जिसकी कीमत 210 दिनों में 2,500 डॉलर से 3,000 डॉलर तक पहुँच गई. यह वृद्धि ऐतिहासिक रुझानों से कहीं तेज़ रही है, जहाँ सोने की कीमतों को 500 डॉलर तक बढ़ने में औसतन 1,700 दिन लगते थे. इस तेज वृद्धि से सोने में मजबूत मूमेंटम दिखाई दे रहा है, जो पिछले दो वर्षों में बाजार की स्थितियों और निवेशक भावना के कारण हुई है.

19 मार्च 2025 को कितने में बिक रहा है सोना?

19 मार्च 2025 की सुबह की बात करें तो सोने की कीमतों में एक रुपये की बढ़ोतरी देख गई है. आज सोना 24 कैरेट गोल्ड 9,001 रुपये में प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम के हिसाब से 6,751 रुपये में बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम के हिसाब से 8,251 रुपये में बिक रहा है. 

विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में मजबूत बढ़त जारी है, लेकिन सुधार की अवधि आ सकती है. इतिहास में, सोने ने आमतौर पर पिछले 500 डॉलर के स्तर से ऊपर 9 दिनों तक रहकर कुछ समय के लिए गिरावट का सामना किया है. हालांकि, 4 में से 5 बार सोने ने कुछ दिनों में फिर से वही स्तर पार किया.

विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि 21 मार्च को अमेरिका के गोल्ड ETFs से लगभग 8 बिलियन डॉलर के नोटेशन की समाप्ति हो रही है, और 26 मार्च को गोल्ड फ्यूचर्स ऑप्शंस से 16 बिलियन डॉलर का नोटेशन समाप्त हो रहा है.

चांदी की चमक ने निकाली आम लोगों की हवा

सोने के साथ चांदी भी खूब चमक रही है. चांदी की कीमतों में बुधवार 19 मार्च 2025 की सुबह 100 रुपये का इजाफा हुआ है. ताजा भाव की बात करें तो आज चांदी 1,04,100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "सोने ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में नई ऊंचाई प्राप्त की है. यह कीमती धातु एक सुरक्षित निवेश के रूप में आकर्षक बनी हुई है. क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों, अमेरिकी मंदी की आशंका और वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता के कारण निवेशक सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं."