Gold and Silver Import Duty Change: न्यूज एजेंसी रॉयटर्य की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने सोने के आयात पर लगने वाले शुल्क में कौटती की है. गोल्ड पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 10 ग्राम पर $11 घटाकर 10 ग्राम पर $927 कर दिया है. फरवरी महीने में गोल्ड की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी थी. सोने के बढ़ते दामों को देखते हुए भारत सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी घटाई है.
गोल्ड के इंपोर्ट ड्यूटी का मतलब है वह आधार मूल्य जिसे सरकार सोने पर आयात शुल्क निर्धारित करने के लिए इस्तेमाल करती है. इस रेट की समय-समय पर समीक्षा की जाती है और इंटरनेशनल मार्केट की स्थिति, डॉलर इंडेक्स और सोने की कीमतों जैसे कारकों के आधार पर इसे घटाया-बढ़ाया जाता है.
आयात शुल्क घटा
सोने के साथ-साथ, चांदी पर भी इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई है. सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी $18 प्रति किलोग्राम घटाकर $1,025 प्रति किलोग्राम कर दिया गया है. चांदी की कीमत में यह दूसरी बार की गई कटौती है. इस पहले फरवरी में इस मेटल पर इंपोर्ट ड्यूटी $42 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ाई गई थी.
सोने और चांदी की इंपोर्ट ड्यूटी की समीक्षा सरकार समय-समय पर करती रहती है. यह ड्यूटी वह मूल्य होती है जिस पर सोने और चांदी के आयात का मूल्यांकन किया जाता है, और इसी आधार पर आयात शुल्क तय किया जाता है.
सोने और चांदी का सबसे बड़ा आयातक और सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता होने के नाते, भारत की आयात नीतियां समय-समय पर परिवर्तित होती रहती हैं.
महंगा हुआ सोना
आज यानी 5 मार्च को सोने और चांदी के अपडेट रेट्स जारी हो गए हैं. आज सोनना 60 रुपये प्रति ग्राम (24 कैरेट) महंगा हुआ है. यानी प्रति 100 ग्राम यह 600 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम 450 रुपये सस्ता हुआ है. जबकि, 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 550 रुपये महंगा हुआ है.