Gold-Silver Price Today 14 April 2025: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार बना हुआ है. सोमवार 14 अप्रैल 2025 को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना अब ₹93353 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो शुक्रवार के ₹90161 प्रति 10 ग्राम के मुकाबले काफी अधिक है. वहीं, चांदी भी ₹92929 प्रति किलो पर बिक रही है, जो पिछले बंद भाव ₹90669 से ज्यादा है.
बाजार आज भी बंद, लेकिन रेट यथावत रहेंगे
बता दें कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज बाजार बंद हैं. चूंकि शनिवार और रविवार को पहले ही अवकाश था, इसलिए इन तीन दिनों के लिए जो रेट तय हुए हैं, वो ही मान्य रहेंगे. यानी आज के लिए भी यही रेट मान्य होंगे.
कैरेट अनुसार सोने की कीमतें (प्रति 10 ग्राम)
आपके शहर में सोने का आज का रेट (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई शहरों में 24 कैरेट सोना ₹95810 और 22 कैरेट ₹87840 पर है. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में भी रेट ₹95660 के आस-पास है. वहीं, 18 कैरेट सोना ₹71750 से ₹72590 तक मिल रहा है.
क्या हैं सोने की कीमत में बदलाव के कारण?
भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर-रुपया विनिमय दर के अनुसार तय होती हैं. साथ ही, त्योहारों और शादी के सीजन में मांग बढ़ने से भी दाम चढ़ते हैं.