menu-icon
India Daily

तम्बाकू और सिगरेट बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 29% तक भागे, गिरते बाजार में मालामाल हुए निवेशक

Godfrey Phillips Share Price: गॉडफ्रे फिलिप्स की शानदार तिमाही रिपोर्ट और इसके बाद शेयरों में आई भारी उछाल ने निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर पैदा किया है. गिरते बाजार के बावजूद, कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिलाया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Godfrey Phillips Share rises up to 29 percent after Q3 result ajax engineering IPO listed
Courtesy: Social Media

Godfrey Phillips Share Price: गॉडफ्रे फिलिप्स कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी ने 13 फरवरी को अपने तिमाही परिणामों (Q3FY25) की घोषणा की और इसके बाद से कंपनी के शेयरों की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है. दो दिनों में ही कंपनी के शेयर 29% बढ़कर ₹6,426.65 तक पहुंच गए हैं. भारतीय शेयर बाजार इस समय भारी गिरावट का सामना कर रहा है. ऐसे में इस समय इस कंपनी के शेयरों में उछाल आना इसके लिए अच्छे संकेत माने जा रहे हैं. 

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों (Godfrey Phillips Share) में यह उछाल शुक्रवार को 20% बढ़ने के बाद आया, और सोमवार को फिर 7.5% की बढ़त हासिल हुई. इस दौरान, कंपनी के निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है. 13 फरवरी को रिपोर्ट किए गए तिमाही परिणामों में कंपनी के शुद्ध लाभ में 27.2% की बढ़त देखने को मिली, जो ₹315.84 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचा. वहीं, कंपनी का राजस्व ₹1,895.52 करोड़ तक बढ़ा, जो पिछले साल की तुलना में 14.8% अधिक है.

कंपनी के प्रदर्शन में हुआ सुधार

गॉडफ्रे फिलिप्स के तिमाही परिणामों में एक और दिलचस्प पहलू यह था कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 48.7% बढ़कर ₹315.9 करोड़ तक पहुंच गया. वहीं, कंपनी के राजस्व में 27.3% की वृद्धि दर्ज की गई, जो ₹1,591.2 करोड़ तक पहुंचा. यह वृद्धि कंपनी के बेहतर संचालन और मजबूत बिक्री का संकेत देती है.

बाजार में निवेशकों के लिए अवसर

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों (Godfrey Phillips Share) में इस तेज वृद्धि के कारण निवेशकों को एक बड़ा फायदा हुआ है. सोमवार को सुबह 10:45 बजे कंपनी के शेयर ₹6,710.15 पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले एक महीने में 52.68% और पिछले एक साल में 150% बढ़ चुके हैं. यह दर्शाता है कि इस तम्बाकू बनाने वाली कंपनी के शेयरों में दीर्घकालिक निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह खबर जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.