menu-icon
India Daily

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक 122 करोड़ रुपए के 'दुरुपयोग' के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख हितेश मेहता को ₹122 करोड़ के कथित दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
General manager of New India Cooperative Bank arrested for 'misappropriation' of Rs 122 crore

मुंबई पुलिस ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख हितेश मेहता को ₹122 करोड़ के कथित दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेहता को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. उन्हें रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

आरबीआई ने बोर्ड को किया बर्खास्त
यह कार्रवाई आरबीआई द्वारा मुंबई स्थित न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बोर्ड को तरलता की कमी के कारण एक साल के लिए बर्खास्त करने के एक दिन बाद हुई है. आरबीआई ने बैंक के मामलों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया है. इससे पहले, आरबीआई ने बैंक में हाल के घटनाक्रमों से उत्पन्न पर्यवेक्षी चिंताओं और जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए जमाकर्ताओं द्वारा धन की निकासी सहित कई प्रतिबंध लगाए थे.

शिकायत में आरोप
शिकायत के अनुसार, मेहता ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव कार्यालयों के लॉकरों से 122  करोड़ रुपए का दुरुपयोग किया. दादर पुलिस ने एक बयान में कहा, "उपरोक्त अभियुक्त और उसके सहयोगियों ने बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आपराधिक विश्वासघात किया और बैंक के लगभग ₹122 करोड़ नकद राशि का दुरुपयोग किया, जो प्रभादेवी और गोरेगांव कार्यालयों के सुरक्षित जमा बक्से में रखी गई थी. इसलिए, शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया."