menu-icon
India Daily

GAIL से लेकर IGL के शेयरों में तूफानी तेजी, क्या आपके पोर्टफोलियों में हैं ये दमदार शेयर

GAIL Share IGL stocks surges: सोमवार 24 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ ओपन हुए. गैस कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
GAIL Share IGL stocks surge up to five percent
Courtesy: Freepik

GAIL Share IGL stocks surges: सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयर तूफानी तेजी के साथ आगे भागे. इनमें GAIL, IGL और अन्य गैस कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी नजर आई. मार्च 24, 2025 को गैस शेयरों में 0.5 से 5 प्रतिशत तक का उछाल आया है. इस बढ़त को लेकर कई विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह कंपनियां ज्यादा लाभ कमा सकती हैं. तो क्या आपके पोर्टफोलियो में ये दमदार स्टॉक्स हैं?

गैस क्षेत्र में इस तेजी के पीछे कुछ प्रमुख कारण हैं, जिनमें सरकारी प्रस्ताव, नियामक बदलाव और कुछ नई परियोजनाओं का खाका शामिल है. विशेष रूप से, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा गैस ट्रांसमिशन टैरिफ निर्धारण नियमों में प्रस्तावित संशोधन ने इस क्षेत्र में उम्मीदों को बढ़ाया है. ये प्रस्ताव फिलहाल सार्वजनिक सलाह-मशविरा के लिए खुले हैं और इस पर एक "ओपन हाउस" चर्चा अप्रैल 2025 में होने वाली है. ऐसे में गैस कंपनियों को इसमें सुधार के रूप में फायदा हो सकता है.

GAIL और IGL के शेयरों में बंपर बढ़त

सोमवार 24 मार्च को इस खबर को लिखते वक्त गेल के शेयर 4.66 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. अभी गेल के शेयर 183.36 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इस कंपनी के शेयरों में निवेश करना आगे के लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. 

वहीं IGL ने भी 3.48 प्रतिशत का उछाल देखा. इस खबर को लिखते वक्त इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर 203.95 पर पर ट्रेड कर रहे हैं. पेट्रोनट LNG ने भी 1.54 प्रतिशत की बढ़त दिखाई. यह बढ़त इन कंपनियों के आने वाले फायदे और नियामक सुधारों की उम्मीद के चलते देखी जा रही है.

मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि लंबी दूरी के गैस परिवहन कंपनियों के लिए नियामक बदलाव उन्हें फायदा देंगे, लेकिन शहरों में गैस सप्लाई करने वाली कंपनियों जैसे IGL और MGL के लिए फायदे सामान्य हो सकते हैं. वहीं, CLSA का कहना है कि शहर गैस कंपनियों को ऑपरेशनल खर्चों (OPEX) में राहत मिल सकती है, जबकि GAIL और GSPL जैसे प्रमुख गैस पाइपलाइन कंपनियों के लिए उच्च टैरिफ से फायदा हो सकता है.

क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये दमदार स्टॉक्स?

अगर आप निवेशक हैं और गैस क्षेत्र में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो GAIL, IGL, और Petronet LNG जैसी कंपनियां आपके पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकती हैं. इन कंपनियों के शेयरों में हालिया तेजी और भविष्य में होने वाले नियामक सुधारों के चलते इनका मुनाफा बढ़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: इस खबर को सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी को भी शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं.