menu-icon
India Daily

Crude Price: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, पेट्रोल के भाव टस से मस नहीं; क्या जेब पर पड़ेगा असर?

Crude Oil Prices: इस हफ्ते ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 10.9 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पिछले दो दिनों में यह 12.50 फीसदी तक गिर चुका है, जो डेढ़ साल में सबसे बड़ा नुकसान है. वहीं, अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में भी 10.6 फीसदी की कमी आई है, जो दो सालों में सबसे बड़ी गिरावट है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Crude Oil Prices
Courtesy: Social Media

Crude Oil Prices: दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में इस हफ्ते 10.9% और सिर्फ दो दिनों में 12.5% तक की गिरावट देखी गई है. यह पिछले डेढ़ साल में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है. अमेरिकी क्रूड WTI भी 10.6% लुढ़क गया है, जो दो साल की सबसे बड़ी गिरावट है.

ट्रेड वॉर की वजह से गिरी कीमतें

बता दें कि तेल की गिरती कीमतों के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा ट्रेड वॉर है. चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 34% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे ग्लोबल मंदी की आशंका और गहराई है. शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें 7% तक गिर गईं और ब्रेंट 64 डॉलर तक लुढ़क गया, जो चार सालों में सबसे निचला स्तर है.

इतनी सस्ती कि कोक-पेप्सी से भी कम दाम

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कच्चा तेल अब कोक और पेप्सी से भी सस्ता हो चुका है. खाड़ी देशों का तेल 65.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. एक बैरल में 159 लीटर होते हैं, यानी 1 लीटर कच्चे तेल की कीमत करीब 35 रुपए पड़ रही है. जबकि एक लीटर कोल्ड ड्रिंक की कीमत 60-65 रुपए है.

क्या अब सस्ता होगा पेट्रोल?

बताते चले कि एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता का मानना है कि, ''कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में 5 से 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती होनी चाहिए.'' लेकिन सरकार अगर विंडफॉल टैक्स को फिर से लागू करती है, तो राहत मिलने में समय लग सकता है.

फिलहाल नहीं बदले रेट्स

हालांकि, देश में पिछले एक साल से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. 15 मार्च 2024 को आखिरी बार 2 रुपए की कटौती की गई थी. अभी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर है, जबकि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हैं.


ad