menu-icon
India Daily

भारतीय शेयर बाजार पर पैसों की बरसात, पिछले चार दिनों में FIIs ने किया 23,000 करोड़ का निवेश

FIIs की इस जबरदस्त खरीदारी के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने लगातार सात दिनों तक बढ़त हासिल की. इस तेजी ने दोनों सूचकांकों को हाल की गिरावट के दायरे से बाहर निकाल दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Foreign investors invested Rs 23,000 crore in the Indian stock market in the last four days

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जोरदार वापसी की है. 25 मार्च तक पिछले पांच कारोबारी सत्रों में FIIs ने 23,000 करोड़ रुपये के घरेलू शेयरों की खरीदारी की. 18 मार्च को एक महीने में पहली बार शुद्ध खरीदार बनने के बाद, FIIs ने पिछले पांच में से चार दिनों तक लगातार खरीदारी जारी रखी. इस निवेश ने बाजार में नई जान फूंक दी है.

निफ्टी और सेंसेक्स की लगातार सात दिनों की तेजी

FIIs की इस जबरदस्त खरीदारी के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने लगातार सात दिनों तक बढ़त हासिल की. इस तेजी ने दोनों सूचकांकों को हाल की गिरावट के दायरे से बाहर निकाल दिया. 25 मार्च के सत्र में FIIs ने 19,066.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,694.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. हालांकि, साल 2025 में अब तक FIIs 1.49 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं.

निवेश बढ़ने के पीछे के कारण
हाल की बाजार गिरावट के बाद मूल्यांकन में नरमी, रुपये में मजबूती, महंगाई का ठंडा पड़ना और भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर माइक्रोइकॉनॉमिक्स ने FIIs की वापसी को प्रेरित किया. 18 मार्च से शुरू हुई खरीदारी के साथ ही शॉर्ट कवरिंग की लहर भी देखी गई. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट की 220 में से 101 स्टॉक्स में FIIs ने शॉर्ट कवरिंग की.

छोटे-मझोले शेयरों में भी उछाल
जियोजित इनवेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का मानना है कि FIIs की वापसी ने खुदरा निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. उन्होंने कहा, “FIIs की खरीदारी ने न सिर्फ बाजार को बल्कि छोटे और मझोले शेयरों में भी तेजी ला दी.” इससे स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट में भी उछाल देखने को मिला.