भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जोरदार वापसी की है. 25 मार्च तक पिछले पांच कारोबारी सत्रों में FIIs ने 23,000 करोड़ रुपये के घरेलू शेयरों की खरीदारी की. 18 मार्च को एक महीने में पहली बार शुद्ध खरीदार बनने के बाद, FIIs ने पिछले पांच में से चार दिनों तक लगातार खरीदारी जारी रखी. इस निवेश ने बाजार में नई जान फूंक दी है.
निफ्टी और सेंसेक्स की लगातार सात दिनों की तेजी
निवेश बढ़ने के पीछे के कारण
हाल की बाजार गिरावट के बाद मूल्यांकन में नरमी, रुपये में मजबूती, महंगाई का ठंडा पड़ना और भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर माइक्रोइकॉनॉमिक्स ने FIIs की वापसी को प्रेरित किया. 18 मार्च से शुरू हुई खरीदारी के साथ ही शॉर्ट कवरिंग की लहर भी देखी गई. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट की 220 में से 101 स्टॉक्स में FIIs ने शॉर्ट कवरिंग की.
छोटे-मझोले शेयरों में भी उछाल
जियोजित इनवेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का मानना है कि FIIs की वापसी ने खुदरा निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. उन्होंने कहा, “FIIs की खरीदारी ने न सिर्फ बाजार को बल्कि छोटे और मझोले शेयरों में भी तेजी ला दी.” इससे स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट में भी उछाल देखने को मिला.