menu-icon
India Daily

Petrol Diesel Rate Today: आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई कटौती नहीं, जेब पर बना रहा भार

Petrol Diesel Rate Today: 23 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों ने सरकारी वेबसाइट पर मूल्य सूची जारी की है, लेकिन राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Petrol-Diesel Rate Today 23 April 2025
Courtesy: Social Media

Petrol-Diesel Rate Today 23 April 2025: आज यानी 23 अप्रैल 2025 को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं, लेकिन लोगों को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने ताज़ा लिस्ट अपडेट कर दी है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दामों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार उसी स्तर पर बनी हुई हैं जैसी पहले थीं.

बड़े शहरों में क्या हैं ताजा रेट्स?

देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की दरें कुछ इस प्रकार बनी हुई हैं-

  • दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62
  • मुंबई: पेट्रोल ₹103.44, डीजल ₹89.97
  • कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
  • चेन्नई: पेट्रोल ₹100.85, डीजल ₹92.44
  • बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.86, डीजल ₹91.02
  • लखनऊ: पेट्रोल ₹94.65, डीजल ₹87.76
  • नोएडा: पेट्रोल ₹94.87, डीजल ₹88.01
  • गुरुग्राम: पेट्रोल ₹95.19, डीजल ₹88.05
  • चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.24, डीजल ₹82.40
  • पटना: पेट्रोल ₹105.18, डीजल ₹92.04

मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ कोई बदलाव

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार संशोधन मार्च 2024 में किया गया था, जब दोनों ईंधनों के रेट में ₹2 प्रति लीटर की कटौती हुई थी. उसके बाद से अब तक कोई भी संशोधन देखने को नहीं मिला है.

OMCs करती हैं दाम जारी

हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे के करीब नई कीमतें अपडेट करती हैं. कंस्यूमर इन रेट्स को घर बैठे भी मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.