Rohan Mirchandani Death: Epigamia के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन, 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत

रोहन मीरचंदानी ने बेहद कम उम्र में ही एक ऐसा ब्रांड खड़ा किया, जो भारत के FMCG सेक्टर में एक मजबूत पहचान बना चुका है. उनका असमय निधन एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनकी विरासत Epigamia के रूप में सदैव जीवित रहेगी.

Social Media
Babli Rautela

Rohan Mirchandani Death: एपिगैमिया के को-फाउंडर और ड्रम्स फूड्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहन मीरचंदानी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया. सिर्फ 41 साल की उम्र में उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 20 दिसंबर की रात की है, जब उनकी तबीयत अचानक खराब हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

रोहन मीरचंदानी के करियर का सफर

रोहन मीरचंदानी ने 2013 में Drums Food International नाम की कंपनी की शुरुआत की. यह कंपनी Epigamia ब्रांड के तहत ग्रीक योगर्ट और डेयरी प्रोडक्ट बनाती है. भारत में न्यू-एज FMCG ब्रांड्स में Epigamia का नाम अग्रणी है.देश-विदेश में ग्रीक योगर्ट के लिए सबसे ज्यादा डिमांड है.बता दें की NYU Stern से पढ़ाई पूरी करने के बाद रोहन ने इस कंपनी को खड़ा किया और 2023 में उन्हें Epigamia का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया.

कंपनी की सफलता और इंवेस्टमेंट

साल 2023 में रोहन मीरचंदानी को Epigamia का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया. उनके नेतृत्व में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 250 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया. 2023 में कंपनी की बिक्री 168 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो उनके कामयाबी का एक प्रमाण है.

Epigamia ने अपनी सफलता की कहानी में कई नामी चेहरों और ब्रांड्स को जोड़ा. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस ब्रांड में निवेश किया, जिससे यह चर्चा में आया. इसके अलावा, फ्रांसीसी डेयरी ब्रांड डैनन ने भी Epigamia में बड़ा निवेश किया. इनके सहयोग से कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.  

ड्रम्स फूड्स इंटरनेशनल की सह-स्थापना करने वाले रोहन ने भारतीय बाजार में ग्रीक योगर्ट ब्रांड Epigamia को पॉपुलर बनाया. 2013 में इस स्टार्टअप की शुरुआत के साथ उन्होंने एफएमसीजी इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों को छुआ. उनके नेतृत्व में, कंपनी ने ग्रीक योगर्ट, दही, मिल्कशेक, स्मूदी, मिष्टी दही और खीर जैसे उत्पादों को देशभर में पॉपुलर बनाया.