menu-icon
India Daily

जिनका कटता है PF उनके लिए है जरूरी खबर, EPFO ने कर दिया यह बड़ा बदलाव, आधार से करना होगा ये काम

EPFO: वित्तीय वर्ष 2024-25 में EPFO ने 1.26 करोड़ से अधिक UAN आवंटित किए, लेकिन इनमें से केवल 35% ही सक्रिय हुए थे. सक्रियता के लिए अलग से आधार OTP की आवश्यकता होती थी, जिससे प्रक्रिया और अधिक जटिल हो जाती थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
EPFO introduces Aadhaar-based face authentication for UAN generation and activation
Courtesy: Social Media

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक नया डिजिटल फीचर शुरू किया है, जिससे कर्मचारी अब आधार-आधारित चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक (Face Authentication Technology - FAT) का उपयोग करके अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट और सक्रिय कर सकते हैं. यह अपडेट उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने और गलतियों को कम करने के उद्देश्य से लाया गया है.

पहले, UAN जनरेट करना मुख्य रूप से नियोक्ता के द्वारा किया जाता था. इस प्रक्रिया में अक्सर कर्मचारियों के व्यक्तिगत विवरण जैसे पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि में गलतियां हो जाती थीं. कई बार, नियोक्ता कर्मचारियों को UAN के विवरण प्रदान नहीं करते थे, जिससे UAN सक्रिय करने में देरी होती थी और EPFO सेवाओं तक पहुंच में बाधा आती थी.

अब, EPFO ने UAN जनरेशन और एक्टिवेट को और आसान बना दिया है, जिससे कर्मचारी सीधे आधार-आधारित चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से अपने UAN को UMANG ऐप के जरिए जनरेट और सक्रिय कर सकते हैं.

कैसे जनरेट करें UAN

अब कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ही UMANG ऐप और AadhaarFaceRD ऐप का उपयोग करके UAN जनरेट कर सकते हैं. प्रक्रिया इस प्रकार है:

सबसे पहले, दोनों ऐप्स को Play Store से डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

UMANG ऐप खोलें और "UAN आवंटन और सक्रियण" विकल्प पर जाएं.

अपने आधार नंबर और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करें.

consent (सहमति) दें और OTP को सत्यापित करें.

अब अपने डिवाइस के कैमरे से लाइव फोटो कैप्चर करें.

जब चेहरा आधार रिकॉर्ड्स से मेल खाता है, तो UAN जनरेट हो जाता है और SMS के जरिए भेजा जाता है.

UAN तुरंत सक्रिय हो जाता है, और कर्मचारी अपने e-UAN कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

जिनका पहले से है UAN नंबर वो क्या करें?

जो सदस्य पहले से UAN रखते हैं लेकिन उन्होंने उसे सक्रिय नहीं किया है, वे अब UMANG ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके अपने UAN को सक्रिय कर सकते हैं.