menu-icon
India Daily

इस मल्टीबैगर शेयर ने 2 लाख को बना दिया 984 करोड़, जानें इस स्टॉक ने कैसे 2024 में निवेशकों को बनाया अरबपति

Elcid Investments Ltd का मामला एक उदाहरण है कि कैसे एक निवेशक एक छोटे से शेयर में निवेश करके करोड़पति बन सकता है. इसने निवेशकों को एक बड़ा अवसर दिया, जिसने उनकी इनवेस्टमेंट और सोच को बहुत बड़ा मुनाफा दिलाया

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Elcid Investments share
Courtesy: Social Media

Elcid Investments Ltd : आज के समय में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) एक आकर्षक अवसर साबित हो रहे हैं. ऐसे शेयर जो मामूली निवेश को लाखों और कभी-कभी करोड़ों में बदल देते हैं.एक ऐसे ही मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को अरबपति बना दिया है. यह शेयर है Elcid Investments Ltd. इसने मात्र छह महीनों में निवेशकों को 55,751 गुना रिटर्न दिया है, जिससे उनका निवेश 1 लाख 80 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट बढ़कर 984 करोड़ रुपये हो गया. आइए जानते हैं इस स्टॉक ने कैसे निवेशकों को करोड़पति और अरबपति बना दिया.

Elcid Investments Ltd एक BSE लिस्टेड कंपनी है, जो अब 3,804 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ उभर कर सामने आई है. इस कंपनी का इतिहास कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि यह एक इलिक्विड (अल्प व्यापार) शेयर था, जिसका कारोबार बहुत कम हुआ करता था. लेकिन हाल ही में इस कंपनी के शेयरों में जो उछाल आया, उसने निवेशकों को चौकाने वाली वृद्धि दी है.

कैसे हुआ निवेशकों का पैसा लगभग 2 लाख से 984 करोड़ हुआ?

जून 2023 में, Elcid Investments के शेयरों का भाव महज 3.53 रुपये था. इस समय कंपनी के पास सिर्फ 322 सार्वजनिक शेयरधारक थे, जिनमें से 284 खुदरा निवेशक थे, जिनके पास 2 लाख रुपये तक के शेयर थे. इस समय निवेशकों का कुल निवेश महज 1.77 लाख रुपये था.

लेकिन नवंबर 2024 तक यह कंपनी एक आकर्षक निवेश विकल्प बन गई. इस समय शेयर का मूल्य 2,36,250 रुपये तक पहुंच गया, और फिर बाद में यह और भी ऊंचा बढ़कर 3,32,399.95 रुपये तक पहुंच गया. इस वजह से निवेशकों का 1 लाख 80 हजार रुपये का निवेश अब 984 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

Elcid Investments के शेयरों में ऐसे आया उछाला

Elcid Investments का असली राज इसके आधिकारिक निवेश में छिपा हुआ है. कंपनी के पास Asian Paints Ltd में 2.95% हिस्सेदारी है, जो कि लगभग 2.83 करोड़ शेयरों के बराबर है. इन शेयरों की कीमत अब 6,490 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके अलावा, दो सहायक कंपनियां - Murahar Investments & Trading Co Ltd और Suptaswar Investments & Trading Co Ltd - के पास भी Asian Paints में छोटी सी हिस्सेदारी है, जिनकी कीमत लगभग 2,818 करोड़ रुपये है.

Disclaimer:  ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते समय जोखिम भी होते हैं, इसलिए निवेशकों को हमेशा बाजार की स्थिति और विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर निर्णय लेना चाहिए.