menu-icon
India Daily

Eid-ul-Fitr 2025 Stock Market Holiday: ईद के मौके पर आज खुला या बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें BSE और NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं

Eid-ul-Fitr 2025 Stock Market Holiday: एनएसई और बीएसई दोनों के कैलेंडर के अनुसार, भारत में शेयर बाजार आज यानी 31 मार्च को ईद-उल-फितर के अवसर पर बंद रहेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Eid-ul-Fitr 2025 Stock Market Holiday NSE BSE Open or closed today 31st March 2025 check here
Courtesy: Social Media

Eid-ul-Fitr 2025 Stock Market Holiday:  ईद-उल-फित्र, जो इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से एक प्रमुख त्योहार है, 2025 में 31 मार्च, सोमवार को मनाई जा रही है. यह त्योहार रमजान के महीने की समाप्ति का प्रतीक होता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय उपवासी रहते हुए रोजे रखते हैं और अल्लाह से अपनी मन्नतें मांगते हैं. इस साल के ईद-उल-फित्र को लेकर शेयर बाजार में उत्सुकता है कि क्या शेयर बाजार बंद रहेगा या खुला रहेगा, क्योंकि यह एक राष्ट्रीय छुट्टी के रूप में मनाया जाता है.

क्या 31 मार्च 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा?

जैसा कि भारतीय शेयर बाजार में छुट्टियों की सूची जारी की जाती है, इस साल ईद-उल-फित्र के दिन, 31 मार्च 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा. भारतीय स्टॉक एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) दोनों ही इस दिन बंद होंगे. इसका मतलब है कि इस दिन कोई भी ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी और बाजार में कोई लेन-देन नहीं हो सकेगा.

MCX भी रहेगा बंद

भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी 31 मार्च, सोमवार को सुबह की ट्रेडिंग सत्र (9:00 बजे से 5:00 बजे तक) के लिए बंद रहेगा. हालांकि, MCX शाम को अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू करेगा, और ट्रेडिंग शाम 5:00 बजे से लेकर 11:00 बजे या 11:30 बजे तक चलेगी. इसलिए, इस दिन सिर्फ स्टॉक मार्केट की ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन कमोडिटी मार्केट शाम में खुलेंगे.

मार्च 2025 के आखिरी ट्रेडिंग दिन का प्रदर्शन

मार्च 2025 के आखिरी कारोबारी दिन, शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला. सेंसेक्स 191 अंक गिरकर 77,414.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 72 अंकों की गिरावट आई और यह 23,519.35 पर बंद हुआ. आईटी, मीडिया और ऑटो सेक्टर के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली.

2025 में आगे आने वाली छुट्टियां

अप्रैल 10 (गुरुवार): श्री महावीर जयंती

अप्रैल 14 (सोमवार): डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती

अप्रैल 18 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे

मई 1 (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस

अगस्त 15 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस / पारसी नव वर्ष

अगस्त 27 (बुधवार): श्री गणेश चतुर्थी

अक्टूबर 2 (गुरुवार): महात्मा गांधी जयंती / दशहरा

अक्टूबर 21 (मंगलवार): दीवाली लक्ष्मी पूजा

अक्टूबर 22 (बुधवार): बलिपद्यामी

नवम्बर 5 (बुधवार): प्रकाश गुरु पर्व श्री गुरु नानक देव

दिसम्बर 25 (गुरुवार): क्रिसमस