menu-icon
India Daily

पायलटों के प्रशिक्षण में चूक के लिए अकासा एयर के 2 निदेशकों को DGCA ने किया निलंबित, एयरलाइन्स का आया जवाब

DGCA  ने 27 दिसंबर को जारी एक आदेश में पायलटों के प्रशिक्षण में कथित खामियों के लिए अकासा एयर के परिचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
AKASA AIR
Courtesy: X

DGCA : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA  ने 27 दिसंबर को जारी  एक आदेश में पायलटों के प्रशिक्षण में कथित खामियों के लिए अकासा एयर के परिचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया है. 

DGCA ने अपने दूसरे आदेश में कहा कि एयरलाइन के दो वरिष्ठ अधिकारी, जिसमें राकेश झुनझुनवाला के परिवार की हिस्सेदारी है, वे नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुपालन को सुनिश्चित करने में विफल रहे है. 

 

अकासा एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने जारी किया बयान

इस मामले पर अब अकासा एयर का जवाब आया है. एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'अकासा एयर को डीजीसीए से 27 दिसंबर 2024 का आदेश प्राप्त हुआ है. हम डीजीसीए के साथ काम करना जारी रखेंगे और उनके आदेश का पालन करेंगे. सुरक्षा बेहद जरुरी  है और हम सुरक्षा के उच्चतम मानकों को अपनाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं.'

DGCA ने भेजा था कारण बताओ नोटिस

बता दें अकासा एयर के परिचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को निलंबित करने का निर्णय तब लिया गया जब DGCA ने द्वारा अकासा एयर को 15 और 30 अक्टूबर को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला. 

कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने विफल रही एयरलाइन्स 

वहीं पूरे मामले पर डीजीसीए ने कहा कि, 'अकासा एयर के परिचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक नागरिक विमानन आवश्यकताओं (सीएआर) का अनुपालन सुनिश्चित करने में विफल रहे है और दोनों अधिकारी कर्मचारियों को पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित करने में भी विफल रहे हैं.