menu-icon
India Daily

क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार! बिटकॉइन सहित ये सभी डिजिटल करेंसी हुईं धड़ाम

क्रिप्टोकरेंसी का बाजार मंगलवार को धड़ाम हो गया. दरअसल, अमेरिका में जारी उठापटक ने डिजिटल करेंसी बिटकॉइन को भी मुश्किल में डाल दिया है. बाजार की गतिविधियों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में बिटकॉइन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Crypto market
Courtesy: x

Crypto market: क्रिप्टोकरेंसी का बाजार मंगलवार को धड़ाम हो गया. दरअसल, अमेरिका में जारी उठापटक ने डिजिटल करेंसी बिटकॉइन को भी मुश्किल में डाल दिया है. बाजार की गतिविधियों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में बिटकॉइन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. क्रिप्टो के बाजार में गिरावट के चलते डिजिटल करेंसी बिटकॉइन 90 हजार डॉलर (78,46,200.00 INR) से नीचे आ गई है. 

बिटकॉइन के अलावा अन्य क्रिप्टो का हाल भी ऐसा ही है. इथेरियम और सोलाना जैसी दूसरी डिजिटल करेंसी में भी 15 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. जानकारों के मुताबिक, डिजिटल करेंसी में इस तरह की गिरावट चीन पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ की वजह से आई है. यही कारण है कि बिटकॉइन, इथेरियम, एक्सआरपी और सोलाना जैसी डिजिटल करेंसी में गिरावट दर्ज हुई है.

डिजिटल करेंसी में मंगलवार को इतनी गिरावट

चीन पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ की वजह से मंगलवार 25 फरवरी को बिटकॉइन, इथेरियम, एक्सआरपी और सोलाना सहित कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आई. आइए विस्तार से जानते हैं कौन सी डिजिटल करेंसी कितने प्रतिशत तक गिरी है. सबसे पहले बिटकॉइन में 5.4% की गिरावट दर्ज की गई है. इतनी गिरावट के बाद बिटकॉइन 89,626 डॉलर पर आ गया है. जहां तक बात इथेरियम की है, तो इसमें 7.7% गिरकर 2,498 डॉलर पर आ गया है. आपको बता दें पिछले 24 घंटों में विश्व बाजार में क्रिप्टो मार्केट कैप 4.7 फीसदी तक गिरकर 2.98 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. बता दें इस वजह से बिटकॉइन का मार्केट कैप गिरकर $1.825 ट्रिलियन पर आ गया है.

अमेरिकी डॉलर पर भी बढ़ा दबाव

बता दें डिजिटल करेंसियों में ये गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ही आई है. इसके साथ ही चीन पर निवेश प्रतिबंध भी बाजार गिरने का महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है. इन प्रतिबंधों का सीधा असर रिटेल सेल पर पड़ा है, जिससे अमेरिकी डॉलर पर दबाव बढ़ गया है.

क्रिप्टो बाजार में आई गिरावट को देखते हुए मुड्रेक्स के सीईओ और सह-संस्थापक एडुल पटेल ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि “कनाडा और मैक्सिको पर ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ पर ग्लोबल मार्केट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसका असर अब क्रिप्टो बाजार पर भी पड़ा है. इन्फ्लेशन की चिंता और व्यापार व्यवधान अल्पकालिक बिकवाली को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन निवेशकों का ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि पड़ोसी देश कैसे प्रतिक्रिया देते हैं.”