menu-icon
India Daily

IT सेक्टर में CEO की सैलरी में हो रहा भयंकर इजाफा, मीडियन पैकेज से 1000 गुना ज्यादा तनख्वाह, रिपोर्ट उड़ा देगी होश

आईटी कंपनियों के सीईओ और एक आम कर्मचारी के बीच का सैलरी का अंतर दिनों दिन इस कदर बढ़ रहा है जैसे किसी देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई का अंतर बढ़ता जा रहा है. भारत के दिग्गज कारोबारी और इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ती ने इस पर कहा था कि किसी कंपनी के सीईओ की सैलरी उस कंपनी में सबसे कम सैलरी पाने वाले कर्मचारी की सैलरी के 40 गुना से अधिक नहीं होना चाहिए. लेकिन गजब की बात यह है कि उनकी ही कंपनी में यह अंतर 700 गुना तक है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CEO Salary
Courtesy: Social Media

आईटी इंडस्ट्री में सीईओ और कर्मचारियों के बीच सैलरी का अंतर हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. ये अंतर धीरे-धीरे ऐसा बढ़ रहा है जैसे किसी देश में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. पिछले 5 साल के डाटा आपकी नींद उड़ा देंगे. आईबीएम इस गैप को कम करने की कोशिश कर रही है. एसेंचर, इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल जैसी कंपनियों के सीईओ की सैलरी में पिछले 5 साल में हुई बढ़ोतरी सच में चिंताजनक है.

पिछले पांच साल के डाटा में आईटी कंपनियों के सीईओ की बढ़ती सैलरी सच में शेयरधारकों का ध्यान खींच रही है. सैलरी के बीच की खाई बढ़ती ही जा रही है. 

नारायणमूर्ती ने जो कहा था उसके उलट उनकी कंपनी में है CEO की सैलरी

इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ती ने कहा था कि किसी भी कंपनी के सीईओ की सैलरी उस कंपनी के सबसे कम सैलरी वाले कर्मचारी से अधिकतम 40 गुना तक होनी चाहिए लेकिन उनकी कंपनी इन्फोसिस के आंकड़े इसके उलट हैं. इन्फोसिस के सलिल पारेख की सैलरी मीडियन सैलरी से लगभग 700 गुना अधिक है. 2019 के बाद से यह नंबर लगातर बढ़ता ही जा रहा है. 

विप्रो ने अपने कर्मचारियों की तुलना में CEO की सैलरी में अधिक हाइक देखी है.  विप्रो के पूर्व सीईओ थिएरी डेलापोर्ट का वेतन 20 मिलियन डॉलर था, जिसका मतलब है कि उनका वेतन 2023-24 वित्तीय वर्ष में 9.8 लाख रुपये के औसत वेतन से 1,702 गुना अधिक था. इसी तरह अन्य आईटी कंपनियों के सीईओ की सैलरी में इजाफा हुआ है.

HCL और एक्सेंचर के सीईओ की सैलरी उड़ा देगी होश

एक वर्ष के भीतर, HCL के सीईओ सी विजयकुमार के मुआवजे और औसत कर्मचारी की सैलरी के बीच का अनुपात 253:1 से बढ़कर 2023-24 में 707 हो गया. एक्सेंचर की CEO जूली स्वीट की 2023 वित्तीय वर्ष की सैलरी $31.5 मिलियन थी जो एक्सेंचर कर्मचारी के औसत वेतन $49,842 से 633 गुना ज़्यादा था.

SA
देखिए किस तरह बढ़ रही IT कंपनियों के CEO's की सैलरी. Credit- Times Of India

आईटी सेक्टर में सीईओ और आम कर्मचारी के बीच सैलरी का अंतर तेजी से बढ़ रहा है. यह कहीं न कहीं एक विकासशील समाज के लिए चिंता का विषय है. इस अंतर को बढ़ने की बजाए घटना चाहिए.