Buzzing Stocks: आज Zomato, Jio Financial समेत ये इन शेयरों में पर रहेगी पैनी नजर, लाख को बना सकते हैं करोड़!
Buzzing Stocks For 24th February: शेयर बाजार पिछले कई हफ्तों से लाल निशान पर बंद हो रहा है. आज बाजार में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है.
Buzzing Stocks: इस हफ्ते शेयर मार्केट की चाल में कुछ बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आज कई शेयरों पर निवेशकों की पैनी नजर रहने वाली है. शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से लाल निशान के पार बंद हो रहा है. हालांकि, कुछ शेयरों अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज यानी 24 फरवरी को किन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहने वाली है.
24 फरवरी 2025 को इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर
Zomatoऔर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
Zomato और और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 28 मार्च से Nifty 50 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की जगह लेंगे. इसके अलावा, Bajaj Housing Finance, Bharat Petroleum Corporation, Britannia Industries, CG Power, Hyundai Motor India, Indian Hotels Company और Swiggy Nifty Next 50 इंडेक्स में अडानी टोटल गैस, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, आईआरसीटीसी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एनएचपीसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और Zomato की जगह लेंगे.
भारती एयरटेल
भारती एयरटेल के बोर्ड ने अपनी यूके आधारित सहायक कंपनी, Airtel Africa plc में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 5% तक की हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव मंज़ूर किया है. यह शेयरधारिता FY25 में एक या एक से अधिक किस्तों में की जाएगी. Airtel Africa Mauritius, जो भारती एयरटेल की एक सहायक कंपनी है, के पास वर्तमान में Airtel Africa plc में 57.29% हिस्सेदारी है.
कोल इंडिया
कोल इंडिया ने EDF इंडिया के साथ एक गैर-बाध्यकारी शेयरधारक समझौते (SHA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारत और आसपास के देशों में PSP और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को अंजाम देना है. EDF इंडिया, Électricité de France SA की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
अदानी ग्रीन एनर्जी
अदानी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी, अदानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर (AGE24L) ने राजस्थान के भिमसर और द्वाड़ा, जैसलमेर में 250 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट चालू किया है. इस परियोजना के साथ, अदानी ग्रीन एनर्जी की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल जेनरेशन क्षमता 11,916.1 MW हो गई है.
रेल विकास निगम
कंपनी ने दक्षिण पश्चिम रेलवे से 156.35 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है. यह परियोजना एक 2x25 KV OHE और PSI सिस्टम के डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग से संबंधित है.
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखी गई है. हम किसी को शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने के लिए आप स्वतंत्र हैं.