menu-icon
India Daily

गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, कीमत देख उड़ जाएंगे होश

दिल्ली और गुरुग्राम के पॉश इलाकों में लग्जरी रियल स्टेट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. यह महंगाई पिछले कुछ महीनों अधिक बढ़ गई. हाल ही में गुरुग्राम के भीतर एक पेंट हाउस 190 करोड़ का बिका है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Gurugram penthouse
Courtesy: Pinterest

Gurugram Flat Rate: गुरुग्राम में एक पेंटहाउस 190 करोड़ में बिका है. यह खबर सामने आने के बाद घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के होश उड़ गए हैं. इस फ्लैट को इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी है, जो बिल्डिंग का सबसे ऊपरी फ्लोर है. यह जानकारी इंडेक्सटैप द्वारा प्राप्त दस्तावेज़ों से सामने आई है. यह सौदा 2 दिसंबर को रजिस्टर्ड हुआ और कंपनी ने इसके लिए ₹13.30 करोड़ का स्टांप चुकाया है. 

"जब हम भारत में लक्ज़री हाउसिंग की बात करते हैं, तो यह सिर्फ मुंबई और दिल्ली एनसीआर ही होते हैं. यह लेन-देन एक बार फिर इसी बात की पुष्टि करता है. लक्जरी हाउसिंग की लेन-देन लगातार मजबूत बनी हुई है, जो पिछले 3-4 वर्षों में कॉर्पोरेट सीएक्सओज के बीच संपत्ति निर्माण का स्पष्ट संकेत है. वे अपनी संपत्ति को प्रदर्शित करने से नहीं कतराते हैं. रियल एस्टेट अब भी संपन्न भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा निवेश और आकांक्षाओं का क्षेत्र है," यह कहना रियल स्टेट के जानकारों का है. दिल्ली और मुंबई को देश के सबसे महंगे शहरों के रूप में जाना जाता है. हालांकि, गुरुग्राम अब कीमतों और लक्ज़री सुविधाओं के मामले में दिल्ली और मुंबई को पीछे छोड़ चुका है. 

गुरुग्राम में रियल एस्टेट की उच्चतम कीमतें  

अक्टूबर 2023 में, डीएलएफ के द कैमेलियास प्रोजेक्ट में गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर 11,000 वर्ग फीट का एक अपार्टमेंट ₹114 करोड़ में पुनर्विक्रय किया गया था. इस लेन-देन की तुलना दिल्ली के पॉश इलाकों से की गई, जो देश की सबसे महंगी संपत्तियों में शामिल हैं. डीएलएफ ने 2014 में इस प्रोजेक्ट के द कैमेलियास को केवल बेयर-शेल यूनिट्स के रूप में ₹22,500 प्रति वर्ग फीट पर बेचा था.

रियल एस्टेट विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुग्राम में हो रहे ये उच्च-मूल्य लेन-देन यह संकेत देते हैं कि अत्यधिक लक्ज़री घर सिर्फ ईंट-पत्थर के बारे में नहीं होते, बल्कि यह लाइफस्टाइल और सुविधाओं से भी जुड़े होते हैं. लोग सही पड़ोस में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ प्रीमियम देने को तैयार रहते हैं.

गुरुग्राम में बढ़ती लक्ज़री प्रॉपर्टी की मांग 

₹114 करोड़ का अपार्टमेंट पिछले साल बेचा गया था, और हाल ही में हुए ₹190 करोड़ के सौदे ने यह साबित कर दिया है कि यह कीमत दिल्ली के किसी पॉश इलाके में स्थित बंगलों के बराबर है. दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में सुंदर नगर, कौटिल्य मार्ग, मलचा मार्ग, गोल्फ लिंक और लुटियन्स बंगलो जोन (LBZ) शामिल हैं. LBZ राष्ट्रीय राजधानी के दिल में स्थित है और यहां शीर्ष राजनेताओं और संपन्न उद्यमियों के घर हैं, जैसा कि रियल एस्टेट ब्रोकरों का कहना है.