menu-icon
India Daily

दिल्ली चुनाव देश भर के मिडिल क्लास के लिए बना ‘अमृतकाल’, राष्ट्रपति ने 8 बार नाम लेकर दिए ‘मालामाल’ बनाने का हिंट

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली के मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए मोदी सरकार बजट में कई आकर्षक ऐलान कर सकती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Budget will be dedicated to the middle class President Droupadi Murmu indicated in the budget addres

Budget 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव देश की आम जनता के लिए अमृतकाल साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव से ठीक चार दिन पहले यानी 1 फरवरी को देश का सालाना बजट पेश होने जा रहा है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने बजट  अभिभाषण में 8 बार मिडिल क्लास बोलकर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि इस बार का बजट आम जनता के लिए सौगात लेकर आएगा.

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली के मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए मोदी सरकार बजट में कई आकर्षक ऐलान कर सकती है.

संबोधन में 8 बार मिडिल क्लास
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही आज संसद का बजट सत्र शुरू हो गया. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने एक, दो नहीं पूरे आठ बार मिडिल क्लास कहा और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

 जून 2024 में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के ठीक बाद द्रौपदी मुर्मू ने संसद में अपने संबोधन में एक बार भी मिडिल क्लास का उल्लेख नहीं किया था. इन चुनावों में बीजेपी की सीटें घटकर 240 रह गई थीं. जबकि इसके विपरीत 31 जनवरी 2024 को लोकसभा चुनाव शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने अपने संबोधन में तीन बार मध्यम वर्ग का जिक्र किया था. दिल्ली के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से मिडिल क्लास चर्चा का विषय बन गया है.

राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि मध्यम वर्ग के सपने जितने बड़े होंगे, देश उतनी ही ऊंचाई पर पहुंचेगा. उन्होंने कहा, 'यह मेरी सरकार है जिसने पहली बार हर अवसर पर मध्यम वर्ग के योगदान को खुले तौर पर स्वीकार किया है और उसकी सराहना की है'