menu-icon
India Daily

Budget 2025: 1 फरवरी को खुले रहेंगे शेयर बाजार और MCX, बजट के दिन होने जा रहा है विशेष ट्रेडिंग सेशन

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश का बजट प्रस्तुत किया जाएगा. यह शनिवार, जो आमतौर पर बाजारों के लिए बंद रहता है, इस बार विशेष होगा क्योंकि शेयर बाजार और एमसीएक्स दोनों खुले रहेंगे, जिससे निवेशकों को महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Budget 2025
Courtesy: Budget 2025

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार और कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार बंद रहते हैं, लेकिन इस बार बजट के दिन निवेशकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस दिन न केवल शेयर बाजार खुले रहेंगे, बल्कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी ट्रेडिंग जारी रहेगी.

बजट के दिन एमसीएक्स में होगा लाइव ट्रेडिंग सेशन

बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने घोषणा की है कि बजट के दिन विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया जाएगा. एक्सचेंज ने अपने बयान में कहा कि 1 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य ट्रेडिंग होगी. यह निर्णय निवेशकों और कारोबारियों को वास्तविक समय पर जोखिम प्रबंधन और ‘हेजिंग’ की सुविधा प्रदान करने के लिए लिया गया है. MCX के अनुसार, बजट की घोषणाओं का जिंस बाजार पर सीधा प्रभाव पड़ता है, इसलिए इस विशेष ट्रेडिंग सत्र के दौरान निवेशक अपने पोर्टफोलियो में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे.

BSE और NSE में भी होगी ट्रेडिंग

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने भी घोषणा की है कि 1 फरवरी को सामान्य कारोबारी दिन की तरह शेयर बाजार खुले रहेंगे. यानी, बाजार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होगा. बताते चले कि आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन इस बार बजट के कारण निवेशकों को पूरे दिन ट्रेडिंग की सुविधा दी जा रही है. वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि बजट के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि निवेशक और व्यापारी वित्त मंत्री की घोषणाओं के अनुसार अपने निवेश रणनीतियों में बदलाव करेंगे.

बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना

इसको लेकर विशेषज्ञों के अनुसार, बजट 2025 में सरकार द्वारा टैक्स स्ट्रक्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश, राजकोषीय घाटे और अन्य महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों की घोषणा की जा सकती है, जिसका असर बाजार पर तुरंत देखने को मिलेगा. यही कारण है कि MCX, BSE और NSE ने इस दिन के लिए विशेष ट्रेडिंग सेशन रखने का फैसला किया है, ताकि निवेशक अपनी रणनीति को तुरंत लागू कर सकें. 

हालांकि, बजट 2025 के दिन निवेशकों को लाइव ट्रेडिंग का मौका मिलेगा, जिससे वे वित्त मंत्री की घोषणाओं के आधार पर अपनी रणनीति बना सकेंगे. MCX, BSE और NSE की इस पहल से बाजार सहभागियों को फायदा होगा, क्योंकि उन्हें अपनी संपत्तियों को सुरक्षित करने और त्वरित निर्णय लेने का अवसर मिलेगा.