menu-icon
India Daily

बजट में टैक्सपेयर्स पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, ITR फाइल करने की डेडलाइन चार साल बढ़ाई

बजट 2025 में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत दी गई है. अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की समय-सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Budget 2025: 
Courtesy: Pinterest

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट 2025 पेश किया. यह उनका लगातार आठवां बजट है. इस बजट को लेकर आम जनता, टैक्सपेयर्स, किसानों और कॉर्पोरेट सेक्टर में पहले से ही बड़ी उम्मीदें थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही संकेत दे दिया था कि यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए अहम होने वाला है.

बजट 2025 में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत दी गई है. अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की समय-सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है. इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो किसी वजह से समय पर रिटर्न फाइल नहीं कर पाते थे. यह कदम खासतौर पर उन लोगों के लिए मददगार होगा जो अपनी पुरानी कमाई का सही हिसाब देने में देरी कर देते हैं.  

12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री

इस बार के बजट में सबसे बड़ी घोषणा मध्यम वर्ग के लिए की गई है. अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. पहले यह सीमा 7 लाख रुपये थी, जिसे 5 लाख रुपये और बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे  नौकरीपेशा लोगों को सीधा फायदा मिलेगा, व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी. इसके साथ टैक्स में बचत होने से लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

KCC की सीमा बढ़ी

बजट 2025 में किसानों को भी बड़ी राहत दी गई है. वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. इससे किसान अपनी खेती और पशुपालन के लिए आसानी से कर्ज ले सकेंगे.

10 हजार नई मेडिकल सीटें बढ़ेंगी

वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र को भी बड़ा बढ़ावा दिया है. उन्होंने घोषणा की कि अगले साल देशभर में 10,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी. इससे डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और मेडिकल सेवाएं बेहतर होंगी.