menu-icon
India Daily

एक ही दिन में निवेशकों के 4 लाख करोड़ स्वाहा, जानें किस डर से कांपा शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट का दौर जारी है. बुधवार आधी रात को ब्याज दरों पर आए अमेरिकी फेडरल बैंक के फैसले के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. शेयर बाजार में भारी गिरवाट के क्या रहे कारण, आइए जानते हैं...

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
blood bath in Indian stock market on Thursday know the Reason

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट का दौर जारी है. बुधवार आधी रात को ब्याज दरों पर आए अमेरिकी फेडरल बैंक के फैसले के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली.  इंट्राडे में बेंचमार्क इंडेक्स 1.44 फीसदी टूट गया. सेंसेक्स 1,162 अंक टूटकर 79,020, निफ्टी 50 328 अंक टूटकर 23,870 पर बंद हुआ. बिकवाली की इस आंधी में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा स्वाहा हो गए.

फेड ने लगातार तीसरी बार की ब्याज दरों में कटौती

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की, इसके बावजूद तमाम देशों के शेयर बाजारों में फेड के इस फैसले का कोई उत्साह नहीं दिखा और बाजार में आई गिरावट में भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के एक ही दिन में 4 लाख करोड़ डूब गए.

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 415,592 करोड़ रुपए घटकर 4,49,84,172 करोड़ रुपए पर आ गया जो 18 दिसंबर को 45,399,764 करोड़ रुपए था.

मार्केट में क्यों आया भूचार, जानें 4 बड़े कारण

1. यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई है. फेडरल रिजर्व ने 2024 में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है. फेडरल रिजर्व की कटौती के इस फैसले ने वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता का माहौल बना दिया.

2. रुपए में लगातार आ रही गिरावट ने निवेशकों का मूड-माहौल बुरी तरह से खराब कर रखा है. प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गया. 

3. शेयर बाजार में लिस्टेट बड़े मार्केट कैप वाली कंपनियों जैसे एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींचा.

 4. डॉलर की मजबूती और चीन के स्टीमुलस पैकेज के बाद विदेशी निवेशक धड़ाधड़ बिकवाली कर रहे हैं. विदेशी निवेशकों के घरेलू शेयर बाजारों से पैसा निकालने की वजह से भी स्टॉक मार्केट में गिरावट आई है. 18 दिसंबर को FIIs   1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.