Bharat Gaurav Deluxe Train: भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने पूर्वोत्तर भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक खास पहल की है. 22 अप्रैल 2025 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन रवाना की जाएगी.
यह ट्रेन 14 रात और 15 दिन की "नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी" यात्रा पूर्वोत्तर के पांच राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय की सैर सराएगी. इस यात्रा में 150 यात्री शामिल हो सकेंगे. यात्रियों को दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी स्टेशनों से चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी.
पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत का अनुभव
यह ट्रेन यात्रियों को असम के गुवाहाटी, काजीरंगा, जोरहाट और शिवसागर, अरुणाचल प्रदेश के इटानगर, नागालैंड के दिमापुर और कोहिमा, त्रिपुरा के उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, साथ ही मेघालय के शिलॉन्ग और चेरापुंजी की सैर कराएगी. गुवाहाटी में पर्यटक कामाख्या देवी मंदिर और उमानंदा मंदिर के दर्शन करेंगे, ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज का आनंद लेंगे और होटल में रात्रि विश्राम कर सकेंगे. इसके बाद ट्रेन अरुणाचल के नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी, जहां इटानगर में गोम्पा बौद्ध मंदिर और थेरावदा बौद्ध मंदिर का भ्रमण होगा.
ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों की सैर
असम के शिवसागर में प्राचीन शिव मंदिर और अहोम वंश की विरासत देखने के बाद पर्यटक जोरहाट के चाय बागानों से होते हुए काजीरंगा पहुंचेंगे. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे. इसके बाद ट्रेन त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जाएगी, जहां उनाकोटी, उजयंता महल, नीरमहल और त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन होंगे. नागालैंड के दिमापुर से कोहिमा तक की यात्रा में खोनोमा गांव में नागा समुदाय की जीवनशैली को करीब से देखने का मौका मिलेगा. अंत में, मेघालय के शिलॉन्ग में ऊमियम झील और चेरापुंजी के झरनों व गुफाओं का भ्रमण होगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन
यह पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी कोच के साथ है. इसमें दो रेल रेस्टोरेंट, एक आधुनिक पैन्ट्री कार में तैयार शाकाहारी भोजन, फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, साफ़ टॉयलेट और शॉवर क्यूबिकल की सुविधा मिलेगी. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और गार्ड भी मौजूद रहेंगे. यात्रा के दौरान लगभग 5800 किमी की दूरी तय की जाएगी.
टूर पैकेज और शुल्क
IRCTC ने इस टूर के लिए शुल्क निर्धारित किए हैं: फर्स्ट एसी (सुपीरियर) के लिए 1,67,845 रुपये, फर्स्ट एसी (डीलक्स) के लिए 1,49,815 रुपये, सेकंड एसी (डीलक्स) के लिए 1,29,915 रुपये और थर्ड एसी (कम्फर्ट) के लिए 1,16,905 रुपये प्रति व्यक्ति. इसमें रेल यात्रा, शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों से भ्रमण, होटल में ठहरने, गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा शामिल हैं.