menu-icon
India Daily

BEL Share Dividend Record Date: बेल के शेयर खरीदकर पैसा कमाने का आखिरी मौका, कंपनी दे रही डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

BEL Share Dividend Record Date: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी बेल ने डिविडेंड का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि इसकी रिकॉर्ड डेट कब है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BEL Share Dividend Record Date IndusInd Bank share fell to a 52-week low
Courtesy: Social Media

BEL Share Dividend Record Date: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 2025 के वित्तीय वर्ष के लिए अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. अगर आपने इस कंपनी के शेयर खरीद रखे हैं तो आपको भी इसका लाभ मिलेगा. हालांकि, अभी भी रिकॉर्ड डेट है यानी अभी मौका है इसके शेयर को खरीदकर डिविडेंड का लाभ उठाने का .

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 5 मार्च 2025 को अपने शेयरधारकों के लिए 150 प्रतिशत का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की थी. यह डिविडेंड प्रति शेयर 1.50 रुपये होग. यानी अगर आपके पास कंपनी के एक शेयर हैं तो आपको 1.50 रुपये मिलेगा. जितने शेयर उतने से 1.5 से गुणा कर दीजिए. 

BEL Share Dividend Record Date । क्या है डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट

BEL ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 11 मार्च 2025 तय की है. यानी अभी आपके पास इस शेयर को खरीदकर इसके डिविडेंड का लाभ उठाने का अच्छा मौका है. 11 मार्च तक जिन शेयर होल्डर्स के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें डिविडेंड दिया जाएगा. 

अगर आप इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको 11 मार्च से पहले BEL के शेयर खरीदने होंगे. 11 मार्च को रिकॉर्ड डेट है. इसके बाद शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा. 

BEL डिविडेंड 2025 का कब मिलेगा पैसा

BEL ने यह भी कहा है कि इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान डिविडेंड घोषित करने के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा. यानी, डिविडेंड का भुगतान अप्रैल 2025 के अंत तक किया जा सकता है.

पिछले वित्तीय वर्ष में, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने प्रति शेयर 2.20 रुपये का डिविडेंड दिया था, जो 2022-23 के मुकाबले अधिक था, जब प्रति शेयर 1.80 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया था.कंपनी अच्छा रिटर्न देने के लिए जानी जाती है. 

कितने में ट्रेड कर रहे हैं BEL के शेयर

इस खबर को लिखे जाते वक्त BEL के शेयर 278.38 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड कर रहे हैं. आज इसके शेयरों में अब तक 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 

वहीं, आज Indusind Bank के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. कंपनी के स्टॉक्स अपने 52वीं वीक के लो पर पहुंच गए है. इस खबर को लिखे जाने तक बैंक के शेयर आज 3.30 फीसदी तक गिरे. अभी इसके शेयर 909 पर ट्रेड कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर

इस लेख को सिर्फ जानकारी के लिए लिखा गया है. INDIA DAILY किसी को शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा है. निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाल जरूर लें.