IPL 2025

Bank Strike: क्या 24-25 मार्च को रहेंगे बैंक बंद, बैंकों की हड़ताल पर आया बड़ा अपडेट

Bank Strike: 24 और 25 मार्च को बैंक यूनियनों ने पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया था, जिससे बैंकों के संचालन पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही थी.

Imran Khan claims
Social Media

Bank Strike: देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. भारतीय बैंक संघ (IBA) और वित्त मंत्रालय से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च 2025 को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी है. इससे बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी.

क्यों होनी थी हड़ताल?

बता दें कि बैंक यूनियनें लंबे समय से पांच दिवसीय कार्य सप्ताह और अन्य कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों की मांग कर रही थीं. इसके अलावा, यूनियनों ने परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) और नौकरी सुरक्षा से संबंधित वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के हालिया निर्देशों को वापस लेने की मांग की थी.

समझौते के बाद टली हड़ताल

वहीं मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक में आईबीए (IBA) ने यूनियनों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि IBA ने भर्ती, वेतन नीति और अन्य मुद्दों पर आगे चर्चा का आश्वासन दिया है.

अगली बैठक 22 अप्रैल को

बताते चले कि अब बैंक यूनियनों और IBA के बीच अगली बैठक 22 अप्रैल को होगी, जिसमें पांच दिवसीय बैंकिंग और अन्य मांगों पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

फिलहाल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी सुचारू

बहरहाल, सभी सरकारी और निजी बैंक प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा, रविवार और राष्ट्रीय अवकाशों पर भी बैंक सेवाएं उपलब्ध नहीं होती हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंक अवकाशों की सूची अपडेट करता है.

India Daily