menu-icon
India Daily

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की नई FD स्कीम, 7.80% तक मिलेगा इंटरेस्ट, ये लोग उठा पाएंगे फायदा

Bank of Baroda launches new FD Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई एफडी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.8 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Bank of Baroda launches new fixed deposit FD Scheme giving rate up to 7 point eight percent
Courtesy: Social Media

Bank of Baroda launches new FD Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है, जिसका नाम ‘bob Square Drive Deposit Scheme’ है. इस नई योजना के तहत, ग्राहकों को 444 दिनों की अवधि के लिए 7.80% तक का आकर्षक ब्याज दर मिलेगा. यह स्कीम 7 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है और यह उन खुदरा जमा खातों के लिए उपलब्ध है जिनकी राशि ₹3 करोड़ से कम है.

Bank of Baroda की नई FD पर कितना मिल रहा है ब्याज

नई स्कीम में सामान्य नागरिकों के लिए 7.15% तक ब्याज दर दी जाएगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.65% और अत्यधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% तक होगी. अगर आप नॉन-कालेबल डिपॉजिट (जिसमें समय से पहले निकासी की अनुमति नहीं होती) चुनते हैं, तो आपको अधिक ब्याज मिलेगा, जो कि 7.80% तक जा सकता है.

इस स्कीम में दो प्रकार के डिपॉजिट विकल्प उपलब्ध हैं - Callable और non-callable deposits. Callable deposits का मतलब है कि आप अपने जमा को समय से पहले भी निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ कम ब्याज दर मिलेगी. वहीं, non-callable deposits में समय से पहले निकासी की अनुमति नहीं होती, लेकिन इसके बदले आपको उच्च ब्याज दर मिलती है.

ऑनलाइन खोल सकते हैं FD

ग्राहक इस एफडी को बॉब वर्ल्ड ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर भी खोल सकते हैं. इसके अलावा, वीडियो KYC के माध्यम से नए ग्राहक बिना किसी बचत खाता खोले भी फिक्स्ड डिपॉजिट खोल सकते हैं.

ग्राहकों के लिए फायदेमंद

बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों का कहना है कि यह उत्पाद बाजार में ब्याज दरों के गिरने की स्थिति में ग्राहकों को उच्च फिक्स्ड रिटर्न प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा. बैंक की कार्यकारी निदेशक बीना वहीद ने बताया, "जब ब्याज दरें कम हो रही हैं, तो यह स्कीम ग्राहकों को उच्च दर पर निवेश करने और स्थिर और निश्चित रिटर्न प्राप्त करने का मौका देती है."

ये लोग उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ

यह योजना ₹1 करोड़ से ₹3 करोड़ तक की राशि वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. लॉक-इन पीरियड: नॉन-कालेबल डिपॉजिट्स के लिए लॉक-इन पीरियड होगा, जिसका फायदा उच्च ब्याज दर में मिलेगा.  बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इस एफडी को खोलना बहुत आसान है, और ग्राहक वीडियो KYC के जरिए भी इसे खोल सकते हैं.