menu-icon
India Daily

Bajaj Finance Q4 results: बजाज फाइनेंस की हो गई मौज, नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा, 44 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान

Bajaj Finance Q4 results: बजाज फाइनेंस अपने शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक एक शेयर के बदले चार बोनस शेयर जारी करेगा. यह पोस्टल बैलेट के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Bajaj Finance Q4 results announced dividend of 44 Rupees
Courtesy: Social Media

Bajaj Finance Q4 results: बजाज फाइनेंस ने 29 मार्च को चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. NBFC बजाज फाइनेंस के नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.  कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 4,480 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पहले के साल में इसका नेट प्रॉफिट 3,825 करोड़ रुपये था. 

बजाज फाइनेंस का समेकित (consolidated) राजस्व Q4FY25 में 17% बढ़कर 18,457 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY24 में यह 14,927 करोड़ रुपये था. 29 अप्रैल को बजाज फाइनेंस के शेयर 9,105 के स्तर पर बंद हुए. 

चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस की मैनेजमेंट संपत्तियों में 26 फीसदी की भी बढ़ोतरी हुई. इस नतीजों में इसकी सहायक कंपनियों, बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के व्यवसाय शामिल है. 

कंपनी जारी करेगी बोनस शेयर

बजाज फाइनेंस ने एक इक्विटी शेयर को दो इक्विटी शेयर और 4:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की भी घोषणा की. अर्थात प्रत्येक एक इक्विटी शेयर के लिए चार बोनस इक्विटी शेयर मिलेगे.

कंपनी ने अपनी इनवेस्टर मीट में कहा, "वित्त वर्ष 2025 हमारे लिए मिक्स रहा. वायलूम के हिसाब से यह अच्छा साल रहा. AUM (Assests Under Managaement) में ग्रोथ दिखी. हर एक क्षेत्र मे हमने अच्छा किया. उच्च ऋण लागत के परिणामस्वरूप लाभ वृद्धि धीमी रही. वित्त वर्ष 25 में 86,046 करोड़ रुपये की AUM वृद्धि हासिल की, 43.42 मिलियन नए ऋण बुक किए और 18.18 मिलियन नए ग्राहक जोड़े. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने 38,642 करोड़ रुपये का कारोबार किया और परिपक्वता की स्थिति में पहुंच गया है."

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों को 12 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के साथ 44 रुयपे प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का विशेष डिविडेंड और 44 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है. डिविडेंड की घोषणा ने निवेशकों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दौड़ पड़ी है.