menu-icon
India Daily

दावोस में WEF बैठक में पीएम मोदी की नीतियों में काफी दिलचस्पी : अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों को वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है, और दुनियाभर के देश इन नीतियों को अपनाना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ashwini Vaishnav
Courtesy: Social Media

WEF: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों को वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है, और दुनियाभर के देश इन नीतियों को अपनाना चाहते हैं. दावोस में सोमवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (WEF) में इन नीतियों पर विस्तृत चर्चा होगी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

भारत की आर्थिक नीतियों को मिल रही है वैश्विक सराहना

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और समावेशी विकास की कहानी को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में काफी रुचि से देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, 'दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में प्रधानमंत्री की आर्थिक नीतियों, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत हुए कार्यों और तकनीक के लोकतंत्रीकरण पर चर्चा होगी. ये नीतियां दुनियाभर में पसंद की जा रही हैं.' बैठक में समावेशी विकास, सामाजिक, भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश, और प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी.

समावेशी विकास पर विशेष ध्यान

वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने पर जोर दिया है. 'यह लोग पिछले कई दशकों से विकास से वंचित थे. अब उन्हें बैंक खाते, शौचालय, गैस कनेक्शन, नल जल कनेक्शन जैसे बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं, जो वैश्विक समुदाय के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती हैं,' उन्होंने कहा.

फोरम में भाग लेने वाले भारतीय नेता

केंद्रीय मंत्री वैष्णव के साथ इस फोरम में अन्य भारतीय नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, के राम मोहन नायडू, चिराग पासवान, और जयंत चौधरी 20 से 24 जनवरी तक होने वाली इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी इस बैठक में भाग लेंगे. वहीं, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शपथ ग्रहण के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस फोरम में शामिल हो सकते हैं.

दावोस में हो रहे वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की चर्चा, भारत के विकास मॉडल को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए समावेशी और सतत विकास की दिशा में अहम कदम साबित हो सकता है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)